Jul 17, 2024

बुलेट से हल्की लेकिन पावर में बाप, हिला देंगे गोरिल्ला 450 के फीचर्स​

Pawan Mishra

रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला

रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपनी नई बाइक गोरिल्ला 450 को लॉन्च कर दिया है।

Credit: Times-Now-Digital

​कितनी है कीमत?

भारत में इस बाइक को 2.39 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

​कितने वेरिएंट्स

गोरिल्ला 450 रोडस्टर स्टाइल की बाइक है और भारत में इसे फ्लैश, डैश और एनालॉग नामक तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा।

Credit: Times-Now-Digital

गोरिल्ला का दिल​

रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 में 452cc का लिक्विड कूल्ड इंजन है जो 39.07 हॉर्सपावर जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

हिमालयन के बाद​

हिमालयन के बाद यह रॉयल एनफील्ड की दूसरी बाइक है जो शेरपा 450 के इंजन पर आधारित है।

Credit: Times-Now-Digital

सस्पेंशन​

गोरिल्ला 450 में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

LED लाइट​

बाइक में आगे की तरफ गोल LED हेडलाइट, LED इंडिकेटर्स और लेड टेललाइट भी देखने को मिलती है।

Credit: Times-Now-Digital

डिजिटल क्लस्टर​

बाइक में गोल TFT स्क्रीन है जिसका इस्तेमाल आप मीडिया चलाने के लिए और गूगल मैप्स के लिए भी कर सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: सड़क पर चलती फाइटर जेट हैं ये तूफानी कारें, रोंगटे खड़े कर देती है रफ्तार