Jul 21, 2024
टाटा की कूप SUV कर्व दिखने में बेहद बोल्ड और मस्कुलर है। हाल ही में कंपनी ने इसे लोगों के सामने पेश किया है।
Credit: Times-Now-Digital
टाटा कर्व को पेट्रोल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी लोगों के सामने पेश किया जाएगा।
Credit: Times-Now-Digital
सामने से देखने पर टाटा कर्व का लुक बहुत हद तक टाटा की नई नैक्सॉन और हैरियर के जैसा लगता है।
Credit: Times-Now-Digital
कार में आगे की तरफ काफी फ्लेयर्ड बोनट देखने को मिलता है और यह कार को काफी मस्कुलर लुक देता है।
Credit: Times-Now-Digital
कार की स्लोपिंग रूफलाइन इसे BMW X4 की प्रीमियम SUV वाला लुक देती है।
Credit: Times-Now-Digital
कार में आपको 12.3 इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच की स्क्रीन वाला डिजिटल ड्राईवर डिस्प्ले मिलता है।
Credit: Times-Now-Digital
कार में पनारोमिक सनरूफ भी है और साथ ही कार में आपको एम्बिएंट लाइटिंग और इलेक्ट्रिक ड्राईवर सीट भी देखने को मिलती है।
Credit: Times-Now-Digital
कार में आपको जबरदस्त सेफ्टी भी मिलती है और ABS, EBD, ADAS, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी ऑफर किये जायेंगे।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More