Jan 5, 2025
एक्टर विजय तमिल सिनेमा के सुपरस्टार हैं और उन्हें थलपथि के नाम से भी जाना जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
एक्टर विजय के पास एक से बढ़कर एक शानदार कारें हैं और उनका गैराज भी बहुत ही शानदार है।
Credit: Times-Now-Digital
अन्य कारों के साथ साथ थलपथि विजय के पास रोल्स रॉयस घोस्ट कार भी थी।
Credit: Times-Now-Digital
एक्टर विजय की रोल्स रॉयस घोस्ट बिकाऊ हो गई है और सेकंड मार्केट में उपलब्ध है।
Credit: Times-Now-Digital
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह रोल्स रॉयस घोस्ट फर्स्ट सीरीज मॉडल है और इसे एक्टर विजय ने 2012 में खरीदा था।
Credit: Times-Now-Digital
एक्टर विजय की इस कार की वीडियो इन्स्टाग्राम पर एक डीलरशिप द्वारा साझा की गई है और यह 22,000 किलोमीटर चल चुकी है।
Credit: Times-Now-Digital
डीलरशिप द्वारा इस रोल्स रॉयस घोस्ट की कीमत 2.3 करोड़ रुपये तय की गई है।
Credit: Times-Now-Digital
रोल्स रॉयस घोस्ट में 6.7 लीटर का V12 इंजन मिलता है जो 563 हॉर्सपावर जनरेट करता है।
Credit: Times-Now-Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स