एक्टर विजय की कार खरीदने का मौका, इतने में बिक रही Rolls Royce

Pawan Mishra

Jan 5, 2025

एक्टर विजय

एक्टर विजय तमिल सिनेमा के सुपरस्टार हैं और उन्हें थलपथि के नाम से भी जाना जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

एक से बढ़कर एक शानदार कारें

एक्टर विजय के पास एक से बढ़कर एक शानदार कारें हैं और उनका गैराज भी बहुत ही शानदार है।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस घोस्ट

अन्य कारों के साथ साथ थलपथि विजय के पास रोल्स रॉयस घोस्ट कार भी थी।

Credit: Times-Now-Digital

बिकाऊ हुई घोस्ट

एक्टर विजय की रोल्स रॉयस घोस्ट बिकाऊ हो गई है और सेकंड मार्केट में उपलब्ध है।

Credit: Times-Now-Digital

2012 में खरीदी थी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह रोल्स रॉयस घोस्ट फर्स्ट सीरीज मॉडल है और इसे एक्टर विजय ने 2012 में खरीदा था।

Credit: Times-Now-Digital

इतने किलोमीटर

एक्टर विजय की इस कार की वीडियो इन्स्टाग्राम पर एक डीलरशिप द्वारा साझा की गई है और यह 22,000 किलोमीटर चल चुकी है।

Credit: Times-Now-Digital

इतनी है कीमत

डीलरशिप द्वारा इस रोल्स रॉयस घोस्ट की कीमत 2.3 करोड़ रुपये तय की गई है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार इंजन

रोल्स रॉयस घोस्ट में 6.7 लीटर का V12 इंजन मिलता है जो 563 हॉर्सपावर जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: प्राइवेट प्लेन सी आलीशान है प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन, इतनी है कीमत

ऐसी और स्टोरीज देखें