Jul 15, 2023

4 लोगों के लिए भगवान बनी Tata Harrier, देख आंखों पर नहीं होगा भरोसा

Anshuman Sakalley

हैरियर बनी यात्रियों की भगवान

इस दुर्घटना में हैरियर का पापड़ बन गया, लेकिन इसकी सेफ्टी ने आपना लोहा मनवाया और चारों यात्रियों को सुरक्षित रखा।

Credit: Twitter

Electrical Vechicle Subsidy

6 एयरबैग्स वाला वेरिएंट मौजूद

हैरियर एसयूवी के जेडएक्स में 6 एयरबैग्स के साथ बाकी सभी वेरिएंट्स में 2 एयरबैग्स कंपनी ने मुहैया कराए हैं।

Credit: Twitter

Mahindra Bumper Discount

ग्लोबल एनकैप में 6 स्टार रेटिंग

टाटा हैरियर को ग्लोबल एनकैप ने 6-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है और यही वजह है कि चारों यात्री यहां बच गए।

Credit: Twitter

कैसे मिली कैश टेस्ट रेटिंग

ग्लोबल एनकैप के क्रैश टेस्ट में टाटा हैरियर ने उनका बैरियर ही तोड़ दिया। इसके बाद 6-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली।

Credit: Twitter

कितनी है एसयूवी की कीमत

टाटा हैरियर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 24.07 लाख रुपये तक जाती है।

Credit: Twitter

लुक और पावर में जोरदार

सेफ्टी के साथ लुक और पावर में भी टाटा हैरियर जोरदार है और इसमें दमदार इंजन लगाया गया है।

Credit: Twitter

फीचर्स से लोडड है एसयूवी

टाटा मोटर्स ने हैरियर के केबिन में खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए हैं जिनमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टें सिस्टम शामिल है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: लग्जरी कारों में भी टशन रखती हैं कंगना-करीना, नंबर देने में सिर चकराएगा