Dec 21, 2024
चेन्नई के एक शख्स ने अपनी एसयूवी के साथ कुछ ऐसा कर दिया है कि वो खबरों में है। इस शख्स ने 74 लाख रुपये सिर्फ म्यूजिक सिस्टम पर खर्च किए हैं।
Credit: Team-BHP
कर्नाटक में टाटा हैरियर एसयूवी के टॉप मॉडल की कीमत 32 लाख रुपये तक जाती है। इसके अलावा 74 लाख रुपये का सिर्फ म्यूजिक सिस्टम है, इसमें इंस्टॉलेशन शामिल नहीं है।
Credit: Team-BHP
इस बहुत महंगे म्यूजिक सिस्टम को पूरी तरह तैयार करने में काफी समय और मेहनत लगी है। इसे तैयार करने में करीब 6 महीने का समय लगा है।
Credit: Team-BHP
टाटा सफारी के बूट स्पेस की जगह इस जंबो म्यूजिक सिस्टम का सेटअप लगाया गया है। इसे फंक्शनल बनाने में करीब 1,200 घंटे इस टीम को काम करना पड़ा है।
Credit: Team-BHP
इसे इंस्टॉल करने, साउंड प्रूफिंग करने और बाकी पूरा काम करने में कई पुर्जे कार के बदलने पड़े हैं। ये काफी खर्चे वाला काम है जिसे कई लाख में आंका जा सकता है।
Credit: Team-BHP
टाटा हैरियर एसयूवी में ये साउंड सिस्टम प्रीमियम क्वालिटी के डीसी डीसी कन्वर्टर, गोल्ड प्लेटेड फ्यूज, हाई क्वालिटी केबल, एंप्लीफायर और स्पीकर्स से लैस है।
Credit: Team-BHP
74 लाख रुपये के इस म्यूजिक सिस्टम को टीम-बीएचपीयन फ्लिपफ्लॉप ने तैयार किया है। ये इतना महंगा काम है कि कुल कीमत में लग्जरी कार खरीद लेंगे।
Credit: Team-BHP
Thanks For Reading!
Find out More