Dec 21, 2024

शौक बहुत बड़ी चीज है, Tata Harrier में लगा डाला 74 लाख का साउंड सिस्टम

Anshuman Sakalley

शौक बड़ी चीज है

चेन्नई के एक शख्स ने अपनी एसयूवी के साथ कुछ ऐसा कर दिया है कि वो खबरों में है। इस शख्स ने 74 लाख रुपये सिर्फ म्यूजिक सिस्टम पर खर्च किए हैं।

Credit: Team-BHP

Maruti Suzuki First Electric Car

टाटा हैरियर में लगाया

कर्नाटक में टाटा हैरियर एसयूवी के टॉप मॉडल की कीमत 32 लाख रुपये तक जाती है। इसके अलावा 74 लाख रुपये का सिर्फ म्यूजिक सिस्टम है, इसमें इंस्टॉलेशन शामिल नहीं है।

Credit: Team-BHP

काफी झंझट के बाद बना

इस बहुत महंगे म्यूजिक सिस्टम को पूरी तरह तैयार करने में काफी समय और मेहनत लगी है। इसे तैयार करने में करीब 6 महीने का समय लगा है।

Credit: Team-BHP

बूट स्पेस में इंस्टॉल

टाटा सफारी के बूट स्पेस की जगह इस जंबो म्यूजिक सिस्टम का सेटअप लगाया गया है। इसे फंक्शनल बनाने में करीब 1,200 घंटे इस टीम को काम करना पड़ा है।

Credit: Team-BHP

इंस्टॉलेशन का खर्चा

इसे इंस्टॉल करने, साउंड प्रूफिंग करने और बाकी पूरा काम करने में कई पुर्जे कार के बदलने पड़े हैं। ये काफी खर्चे वाला काम है जिसे कई लाख में आंका जा सकता है।

Credit: Team-BHP

हाई क्वालिटी मटेरियल

टाटा हैरियर एसयूवी में ये साउंड सिस्टम प्रीमियम क्वालिटी के डीसी डीसी कन्वर्टर, गोल्ड प्लेटेड फ्यूज, हाई क्वालिटी केबल, एंप्लीफायर और स्पीकर्स से लैस है।

Credit: Team-BHP

किसने किया तैयार

74 लाख रुपये के इस म्यूजिक सिस्टम को टीम-बीएचपीयन फ्लिपफ्लॉप ने तैयार किया है। ये इतना महंगा काम है कि कुल कीमत में लग्जरी कार खरीद लेंगे।

Credit: Team-BHP

Thanks For Reading!

Next: इन SUVs पर अकड़ते हैं पाकिस्तानी, भारत में नहीं है उनका अता-पता