Feb 8, 2024

टाटा नैक्सॉन CNG या मारुति ब्रेजा CNG, कौन सी गाड़ी किस पर भारी

Pawan Mishra

टाटा ने दिखाई झलक

हाल ही में भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 का आयोजन हुआ था और इस दौरान टाटा ने नई नैक्सॉन i-cng की झलक दिखाई थी.

Credit: X

मारुती बनाम टाटा

मारुती सुजुकी के बाद अगर किसी कार निर्माता कंपनी ने कॉम्पैक्ट एसयूवी को CNG विकल्प में पेश किया है तो वह टाटा है.

Credit: X

​ब्रेजा की मोनोपोली

पहले इस सेक्शन में ब्रेजा CNG इकलौती कार हुआ करती थी पर अब टाटा ने नैक्सॉन के साथ इस सेक्शन में कदम रख लिया है

Credit: X

नैक्सॉन बनाम ब्रेजा

वैसे ब्रेजा CNG और नैक्सॉन दोनों ही CNG सेक्शन की कारें हैं लेकिन नैक्सॉन कि i-CNG तकनीक अलग है.

Credit: X

​ब्रेजा CNG

ब्रेजा में 1.5 लीटर का K15C इंजन है जो 87 हॉर्सपावर जनरेट करता है और यह कंपनी फिटेड CNG किट के साथ आती है.

Credit: X

टाटा नैक्सॉन

टाटा नैक्सॉन में पहली बार टर्बो-पेट्रोल-पावर्ड CNG इंजन का इस्तेमाल हुआ है जो 118 हॉर्सपावर कि ताकत जनरेट करता है

Credit: X

​क्या है अलग?

कार में ट्विन सिलेंडर CNG टेक्नोलॉजी है और इसमें 60 लीटर CNG क्षमता के साथ 230 लीटर का बूटस्पेस भी मिलता है.

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: नंबर 1 बॉलर जसप्रीत बुमराह का कार कलेक्शन भी अव्वल, यकीन नहीं होगा