Feb 8, 2024
हाल ही में भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 का आयोजन हुआ था और इस दौरान टाटा ने नई नैक्सॉन i-cng की झलक दिखाई थी.
Credit: X
मारुती सुजुकी के बाद अगर किसी कार निर्माता कंपनी ने कॉम्पैक्ट एसयूवी को CNG विकल्प में पेश किया है तो वह टाटा है.
Credit: X
पहले इस सेक्शन में ब्रेजा CNG इकलौती कार हुआ करती थी पर अब टाटा ने नैक्सॉन के साथ इस सेक्शन में कदम रख लिया है
Credit: X
वैसे ब्रेजा CNG और नैक्सॉन दोनों ही CNG सेक्शन की कारें हैं लेकिन नैक्सॉन कि i-CNG तकनीक अलग है.
Credit: X
ब्रेजा में 1.5 लीटर का K15C इंजन है जो 87 हॉर्सपावर जनरेट करता है और यह कंपनी फिटेड CNG किट के साथ आती है.
Credit: X
टाटा नैक्सॉन में पहली बार टर्बो-पेट्रोल-पावर्ड CNG इंजन का इस्तेमाल हुआ है जो 118 हॉर्सपावर कि ताकत जनरेट करता है
Credit: X
कार में ट्विन सिलेंडर CNG टेक्नोलॉजी है और इसमें 60 लीटर CNG क्षमता के साथ 230 लीटर का बूटस्पेस भी मिलता है.
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More