Aug 7, 2023

इस नई CNG कार में लगेज रखने की भरपूर जगह, कीमत 7.10 लाख रुपये

Anshuman Sakalley

टॉप मॉडल की कीमत क्या है

पंच सीएनजी की शुरुआती कीमत 7.10 लाख है, टॉप मॉडल ग्राहकों को 9.68 लाख रुपये में पड़ेगा।

Credit: Tata-Motors

डुअल सिलेंडर सेटअप मिला

डुअल सिलेंडर सेटअप के साथ ये टाटा मोटर्स की चौथी कार है जिसे टिआगो, टिगोर और अल्ट्रोज सीएनजी के साथ बेचा जा रहा है।

Credit: Tata-Motors

कितना दमदार है सीएनजी इंजन

टाटा पंच सीएनजी के साथ समान 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो पंच के पेट्रोल वेरिएंट में मिलता है।

Credit: Tata-Motors

सिर्फ सीएनजी पर होगी स्टार्ट

पंच को भी सीएनजी पर स्टार्ट किया जा सकता है, ये फीचर मारुति और ह्यून्दे की किसी कार में अब तक उपलब्ध नहीं है।

Credit: Tata-Motors

अब कितना मिलेगा बूट स्पेस

कार को 30-30 लीटर के दो सिलेंडर मिले हैं जिससे इसका बूट स्पेस काफी बढ़ गया है और ये 210 लीटर है।

Credit: Tata-Motors

फोर्स गुरखा 5-डोर

एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स

नई टाटा पंच सीएनजी के एक्सटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है, सिवाय आईसीएनजी बैज के।

Credit: Tata-Motors

मौजूदा मॉडल वाले फीचर्स

इसके अलावा कंपनी ने कार के इंटीरियर में भी कोई बदलाव नहीं किया है और ये मौजूदा मॉडल वाले हैं।

Credit: Tata-Motors

Thanks For Reading!

Next: किंग खान की बेटी सुहाना का लाजवाब कार कलेक्शन, उनके जितना हसीन