Aug 7, 2023
पंच सीएनजी की शुरुआती कीमत 7.10 लाख है, टॉप मॉडल ग्राहकों को 9.68 लाख रुपये में पड़ेगा।
Credit: Tata-Motors
डुअल सिलेंडर सेटअप के साथ ये टाटा मोटर्स की चौथी कार है जिसे टिआगो, टिगोर और अल्ट्रोज सीएनजी के साथ बेचा जा रहा है।
Credit: Tata-Motors
टाटा पंच सीएनजी के साथ समान 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो पंच के पेट्रोल वेरिएंट में मिलता है।
Credit: Tata-Motors
पंच को भी सीएनजी पर स्टार्ट किया जा सकता है, ये फीचर मारुति और ह्यून्दे की किसी कार में अब तक उपलब्ध नहीं है।
Credit: Tata-Motors
कार को 30-30 लीटर के दो सिलेंडर मिले हैं जिससे इसका बूट स्पेस काफी बढ़ गया है और ये 210 लीटर है।
Credit: Tata-Motors
नई टाटा पंच सीएनजी के एक्सटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है, सिवाय आईसीएनजी बैज के।
Credit: Tata-Motors
इसके अलावा कंपनी ने कार के इंटीरियर में भी कोई बदलाव नहीं किया है और ये मौजूदा मॉडल वाले हैं।
Credit: Tata-Motors
Thanks For Reading!
Find out More