Nov 28, 2022

TATA की इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार खरीदने टूट पड़े ग्राहक

Anshuman Sakalley

बजट में बैठ रही कीमत

टाटा मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को इस कीमत पर लॉन्च किया है कि स्टैंडर्ड कार की कीमत के बजट में ये आ चुकी है, ऐसे में पेट्रोल का टेंशन ही खत्म हो जाता है.

Credit: Tata-Motors

दमदार है पिछला हिस्सा

नई Tata Tiago EV ना सिर्फ आपके पेट्रोल-डीजल का खर्च बचाती है, बल्कि दिखने में भी काफी खूबसूरत है. इसका पिछला हिस्सा काफी दमदार नजर आ रहा है.

Credit: Tata-Motors

स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी

इस इलेक्ट्रिक कार के साथ कंपनी ने महंगी कार वाले फीचर्स दिए हैं जिनमें जोरदार कनेक्टिविटी विकल्प शामिल हैं. यूजर इस कार से स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकता है.

Credit: Tata-Motors

हार्मन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

नई टिआगो ईवी के साथ हार्मन का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इस कीमत पर ये टचस्क्रीन सिस्टम पैसा वसूल डील है जो महंगी कारों में मिलता है.

Credit: Tata-Motors

आरामदायक हैं इसकी सीट्स

टाटा टिआगो इलेक्ट्रिक के अगले हिस्से में ईवी के लिए बनी खास ग्रिल लगी है जिससे ये स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले अलग दिखती है. केबिन में बहुत आरामदायक सीट्स भी दी गई हैं.

Credit: Tata-Motors

डुअल फ्रंट एयरबैग्स

सेफ्टी में नई टिआगो ईवी काफी अच्छी है जिसके साथ एबीएस और ईबीडी ब्रेकिंग के लिए दिए गए हैं. इसके अलावा कार के अगले हिस्से में दो एयरबैग्स भी दिए गए हैं.

Credit: Tata-Motors

8 स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम

टिआगो इलेक्ट्रिक हैचबैक के केबिन में हार्मन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा 8-स्पीकर वाला साउंड सिस्टम दिया गया है. इसके बाद आफ्टर मार्केट स्पीकर की जरूरत खत्म हो जाती है.

Credit: Tata-Motors

कार को मिले चार ड्राइविंग मोड्स

टिआगो ईवी में 4 ड्राइविंग मोड्स मिले हैं जिससे ये इलेक्ट्रिक हैचबैक स्पोर्ट मोड में 0-60 किमी/घंटा रफ्तार सिर्फ 5.7 सेकंड में पकड़ लेती है. अलग-अलग ड्राइविंग पैटर्न के हिसाब से इन्हें बदल सकते हैं.

Credit: Tata-Motors

Thanks For Reading!

Next: इंडियन आर्मी के लिए तैयार हो रहा इलेक्ट्रिक कॉम्बैट वाहन ‘वीर’