Feb 04, 2023
टाटा मोटर्स ने जानकारी दी है कि हालिया लॉन्च टिआगो ईवी की 2,000 यूनिट ग्राहकों के सुपुर्द कर दी गई है. कंपनी ने पहले 20,000 ग्राहकों के लिए से खास कीमत लागू की थी जो आंकड़ा अब पार हो चुका है.
Credit: Tata Motors
टाटा मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को इस कीमत पर लॉन्च किया है कि स्टैंडर्ड कार की कीमत के बजट में ये आ चुकी है, ऐसे में पेट्रोल का टेंशन ही खत्म हो जाता है. इसके अलावा पर्यावरण को भी ये नुकसान नहीं पहुंचाती.
Credit: Tata Motors
नई टाटा टिआगो ईवी ना सिर्फ आपके पेट्रोल-डीजल का खर्च बचाती है, बल्कि दिखने में भी काफी खूबसूरत है. इसका पिछला हिस्सा काफी दमदार नजर आ रहा है.
Credit: Tata Motors
इस इलेक्ट्रिक कार के साथ कंपनी ने महंगी कार वाले फीचर्स दिए हैं जिनमें जोरदार कनेक्टिविटी विकल्प शामिल हैं. यूजर इस कार से स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकता है.
Credit: Tata Motors
नई टिआगो ईवी के साथ हार्मन का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इस कीमत पर ये टचस्क्रीन सिस्टम पैसा वसूल डील है जो महंगी कारों में मिलता है.
Credit: Tata Motors
सेफ्टी में नई टिआगो ईवी काफी अच्छी है जिसके साथ एबीएस और ईबीडी ब्रेकिंग के लिए दिए गए हैं. इसके अलावा कार के अगले हिस्से में दो एयरबैग्स भी दिए गए हैं.
Credit: Tata Motors
टिआगो इलेक्ट्रिक हैचबैक के केबिन में हार्मन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा 8-स्पीकर वाला साउंड सिस्टम दिया गया है. इसके बाद आफ्टर मार्केट स्पीकर की जरूरत खत्म हो जाती है.
Credit: Tata Motors
टिआगो ईवी में 4 ड्राइविंग मोड्स मिले हैं जिससे ये इलेक्ट्रिक हैचबैक स्पोर्ट मोड में 0-60 किमी/घंटा रफ्तार सिर्फ 5.7 सेकंड में पकड़ लेती है. अलग-अलग ड्राइविंग पैटर्न के हिसाब से इन्हें बदल सकते हैं.
Credit: Tata Motors
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स