Apr 5, 2023

TATA के ट्रक ने बिना किसी खराबी पूरी की थी 12,875 KM की यात्रा

Medha Chawla

1945 में हुई थी टाटा मोटर्स की स्थापना

जेआरडी टाटा ने साल 1945 में टाटा मोटर्स की स्थापना की थी।

Credit: TATA-Motors

जेआरडी टाटा का पूरा नाम

जेआरडी टाटा का पूरा नाम जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा था।

Credit: TATA-Motors

टाटा के 3 ट्रकों ने लिया था हिस्सा

साल 1955 के जिनेवा-बॉम्बे रैली में टाटा के 3 ट्रकों ने हिस्सा लिया था।

Credit: TATA-Motors

​12,875 किलोमीटर की यात्रा

जिनेवा-बॉम्बे रैली में टाटा के ट्रकों ने करीब 12,875 किलोमीटर की यात्रा की थी।

Credit: TATA-Motors

टाटा ट्रक की खास बात

रैली में टाटा के ट्रकों की एक सबसे खास बात सामने आई थी।

Credit: TATA-Motors

एक बार भी खराब नहीं हुए ट्रक

दरअसल 12,875 km की यात्रा में टाटा के ट्रकों में कोई गड़बड़ी नहीं आई थी।

Credit: TATA-Motors

50 साल से चल रहा एक्सपोर्ट

टाटा मोटर्स 50 साल से भी ज्यादा समय से अपने ट्रकों का एक्सपोर्ट कर रहा है।

Credit: TATA-Motors

45 देशों में होता है एक्सपोर्ट

टाटा मोटर्स दुनिया के 45 से भी ज्यादा देशों में अपने ट्रक एक्सपोर्ट करता है।

Credit: TATA-Motors

सबसे पहले श्रीलंका गया था ट्रक

टाटा मोटर्स ने सबसे पहले साल 1961 में श्रीलंका को अपना ट्रक एक्सपोर्ट किया था।

Credit: TATA-Motors

Thanks For Reading!

Next: ये हैं भारत के सबसे बूढ़े अरबपति, 99 की उम्र में कर दिया कमाल