Dec 3, 2024
डीजल कार के बारे में बहुत सुना होगा, लेकिन क्या आपने डीजल बाइक के बारे में सुना है? Enfield Bullet Diesel या Taurus देश की इकलौती डीजल बाइक है।
Credit: Times-Now-Digital
तौरस डीजल से चलने वाली मोटरसाइकिल थी, इसे 1980 के दशक में लॉन्च किया गया था और 2000 तक बेचा गया।
Credit: Times-Now-Digital
तौरस में 325 CC का सिंगल-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया था, ये 6.5 bhp पावर और 15 nm पीक टॉर्क बनाता है।
Credit: Times-Now-Digital
रॉयल एनफील्ड तौरस 90 kmpl तक शानदार माइलेज देती थी, हालांकि कंपनी का दावा 75 किमी/लीटर का ही था।
Credit: Times-Now-Digital
तौरस दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली डीजल बाइक थी, इससे ज्यादा प्रदूषण होने के कारण इसे बैन कर दिया गया।
Credit: Times-Now-Digital
सूरज नाम की डीजल बाइक लॉन्च की गई थी, लेकिन तौरस के मुकाबले में ये टिक नहीं पाई और मार्केट से गायब हो गई।
Credit: Times-Now-Digital
इसकी टॉप स्पीड 50 kmph थी, कंपनी ने 86 kmpl माइलेज का दावा किया था, लेकिन लोगों ने इसे पसंद नहीं किया।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More