Jan 2, 2025
टेस्ला का साइबरट्रक दुनिया में मौजूद सबसे पॉपुलर वाहनों में से एक है और फिलहाल यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
Credit: Times Now Digital
हाल ही में टेस्ला का एक साइबरट्रक अमेरिका में ब्लास्ट हो गया था जिसके बाद से इसपर चर्चा बढ़ गई है।
Credit: Times Now Digital
टेस्ला के साइबरट्रक में कंपनी का बहुचर्चित ऑटोपायलट फीचर भी मिलता है जिसकी बदौलत यह बिना ड्राइवर की भी चल सकता है।
Credit: Times Now Digital
टेस्ला का यह साइबरट्रक 856 हॉर्सपावर जनरेट करता है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह 547 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है।
Credit: Times Now Digital
टेस्ला का यह पिकअप ट्रक बेहद आकर्षक है और मात्र 4.6 सेकंड में ही यह ट्रक 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेता है।
Credit: Times Now Digital
टेस्ला का साइबरट्रक बहुत ही दमदार है और यह एक बार में 4 टन जितना वजन खींच सकता है।
Credit: Times Now Digital
टेस्ला साइबरट्रक का डिजाइन भी बेहद आकर्षक है और इसकी पूरी बॉडी स्टेनलेस स्टील से बनी हुई है।
Credit: Times Now Digital
टेस्ला साइबरट्रक का कैबिन बहुत ही स्पेशियस है और इसमें आपको एक से बढ़कर एक शानदार फिकाह्र्स मिलते हैं जो इसे रोड पर चलता-फिरता स्पेसशिप बनाते हैं।
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स