बिना ड्राइवर चलता है Tesla का साइबरट्रक, कैबिन में मिलते हैं स्पेसशिप जैसे फीचर्स

Pawan Mishra

Jan 2, 2025

टेस्ला का साइबरट्रक

टेस्ला का साइबरट्रक दुनिया में मौजूद सबसे पॉपुलर वाहनों में से एक है और फिलहाल यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

Credit: Times Now Digital

ब्लास्ट हो गया साइबरट्रक

हाल ही में टेस्ला का एक साइबरट्रक अमेरिका में ब्लास्ट हो गया था जिसके बाद से इसपर चर्चा बढ़ गई है।

Credit: Times Now Digital

अपने आप चलता है

टेस्ला के साइबरट्रक में कंपनी का बहुचर्चित ऑटोपायलट फीचर भी मिलता है जिसकी बदौलत यह बिना ड्राइवर की भी चल सकता है।

Credit: Times Now Digital

टॉप स्पीड और रेंज

टेस्ला का यह साइबरट्रक 856 हॉर्सपावर जनरेट करता है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह 547 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है।

Credit: Times Now Digital

0-100

टेस्ला का यह पिकअप ट्रक बेहद आकर्षक है और मात्र 4.6 सेकंड में ही यह ट्रक 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेता है।

Credit: Times Now Digital

4 टन खींचने की ताकत

टेस्ला का साइबरट्रक बहुत ही दमदार है और यह एक बार में 4 टन जितना वजन खींच सकता है।

Credit: Times Now Digital

स्टेनलेस स्टील की बॉडी

टेस्ला साइबरट्रक का डिजाइन भी बेहद आकर्षक है और इसकी पूरी बॉडी स्टेनलेस स्टील से बनी हुई है।

Credit: Times Now Digital

स्पेसशिप जैसा कैबिन

टेस्ला साइबरट्रक का कैबिन बहुत ही स्पेशियस है और इसमें आपको एक से बढ़कर एक शानदार फिकाह्र्स मिलते हैं जो इसे रोड पर चलता-फिरता स्पेसशिप बनाते हैं।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: BYD लाई पानी में तैरने वाली SUV, टेस्ला-रेंज रोवर के छूटेंगे पसीने

ऐसी और स्टोरीज देखें