Sep 12, 2024

125 सीसी इंजन वाली ये बाइक्स देती हैं जोरदार माइलेज, ताकत के साथ किफायत

टाइम्स नाउ नवभारत

टीवीएस रेडर 125

टीवीएस की रेडर 125 मोटरसाइकिल 1.04 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर मिल जाती है। इसके साथ 124.8 सीसी इंजन मिलता है जो 11.2 बीएचपी ताकत और 11.2 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसकी टॉप स्पीड 99 किमी/घंटा है और ये बाइक 67 किमी/लीटर तक माइलेज देती है।

Credit: Times-Now

होंडा एसपी125

होंडा टू-व्हीलर्स की एसपी125 86,467 रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर मिलती है जिसके साथ 123.94 सीसी इंजन मिलता है। ये फुर्तीला इंजन 10.7 बीएचपी ताकत और 10.9 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये मोटरसाइकिल 65 किमी/लीटर तक माइलेज निकलती है।

Credit: Times-Now

हीरो एक्सट्रीम 125आर

हीरो मोटोकॉर्प की एक्सट्रीम 125आर 95,800 रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर मिल जाती है। इसके साथ 125 सीसी का इंजन मिलता है जो 11.5 बीएचपी ताकत आर 10.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये मोटरसाइकिल 66 किमी/लीटर तक माइलेज निकालती है।

Credit: Times-Now

बजाज पल्सर एनएस125

बजाज पल्सर एनएस125 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.01 लाख रुपये है। इस बाइक के साथ 125 सीसी का इंजन मिलता है जो 11.8 बीएचपी ताकत और 11 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल में 50 से 55 किमी तक चलती है।

Credit: Times-Now

बजाज पल्सर 125

बजाज ऑटो की पल्सर 125 काफी पसंद की जाती है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 92,883 रुपये है। इसके साथ 124.4 सीसी का इंजन मिलता है जो 11.64 बीएचपी ताकत और 10.8 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। ये मोटरसाइकिल भी 50 से 55 किमी/लीटर तक माइलेज देती है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: पाताल लोक वाले हाथीराम ने खरीदी नई लग्जरी SUV, जानें कीमत और फीचर्स