Sep 23, 2024

फुल टैंक में दिल्ली से जयपुर आना-जाना करती हैं ये 5 बाइक्स, फुर्ती चीते जैसी

टाइम्स नाउ नवभारत

दिल्ली से जयपुर

अगर आप दिल्ली से जयपुर तक बाइक राइड पर जाना चाहते हैं? कुछ सवारी मोटरसाइकिल ऐसी हैं जो आपका बहुत सारा पैसा बचा सकती हैं। दिल्ली और जयपुर के बीच की दूरी 317.5 किमी है जिन्हें एक बार फुल टैंक करने पर ही इस दूरी को पूरा कर सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

हीरो स्प्लैंडर प्लस

हीरो की सदाबहार मोटरसाइकिल स्प्लैंडर प्लस के साथ बहुत किफायती इंजन मिलता है। इसका माइलेज 83.2 किमी/लीटर माइलेज देता है और इसके साथ 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। हिसाब लगाएं तो फुल टैंक में इसकी रेंज 815 किमी होती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 75,141 रुपये है। यानी दिल्ली से जयपुर आना-जाना हो सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

टीवीएस स्पोर्ट

टीवीएस की स्पोर्ट का माइलेज करीब 75 किमी/लीटर तक मिलता है, वहीं इसका फ्यूल टैंक 10 लीटर का है। इसका मतलब एक बार टंकी फुल कराने पर ये बाइक 750 किमी तक चलाई जा सकती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 70,773 रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

बजाज प्लैटिना

ग्राहकों के बीच बेहद पॉपुलर बजाज प्लैटिना का माइलेज करीब 73 किमी/लीटर है। इसका फ्यूल टैंक 11 लीटर का है, यानी एक बार टंकी फुल कराने पर ये 803 किमी तक चलती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 67,808 रुपये है और ये देश की सबसे किफायती बाइक्स में एक है।

Credit: Times-Now-Digital

होंडा लिवो

होंडउा की लिवो मोटरसाइकिल भले ही बिक्री में बड़ा कारनामा ना कर पाई हो, लेकिन इसका माइलेज करीब 74 किमी/लीटर है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 78,500 रुपये है और इसके साथ 9 लीटर की टंकी मिलती है। यानी फुल टैंक कराने पर ये 666 किमी तक चलाई जा सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

हीरो एचएफ डीलक्स

हीरो मोटोकॉर्प की सबसे किफायती बाइक्स में शामिल एचएफ डीलक्स की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 59,998 रुपये है। इसके साथ 9.6 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और इसका माइलेज 70 किमी/लीटर है। फुल टैंक कराने पर ये बाइक 672 किमी तक चलती है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: कौन सा लग्जरी ब्रैंड, किस कंपनी का है हिस्सा, कार लवर्स भी नहीं जानते ये सीक्रेट