May 10, 2024

बजट में रफ्तार की मम्मी हैं ये कारें, वंदे भारत भी छूट जाती है पीछे

Times Now

वंदे भारत

वंदे भारत देश की सबसे तेज ट्रेनों में से एक है और इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Credit: Times-Now-Digital

ह्यून्दे वर्ना

ह्यून्दे वर्ना में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो इसे 210 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है।

Credit: Times-Now-Digital

फॉक्सवैगन वर्टस

इस कार में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 147 bhp की ताकत जनरेट कर इसे 200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार देता है।

Credit: Times-Now-Digital

स्कोडा स्लाविया

इस कार में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 147 bhp की जनरेट कर इसे 200 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार देता है।

Credit: Times-Now-Digital

जीप कम्पस

2.0 लीटर का डीजल इंजन इस कार को 158 bhp की ताकत और 210 प्रतिघंटे की टॉप-स्पीड देता है।

Credit: Times-Now-Digital

महिंद्रा XUV700

इस कार में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल या 2.2-लीटर डीजल इंजन है जो इसे 200 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार देता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: मिल ही गई केजरीवाल को जमानत, क्या इन कारों से करेंगे प्रचार