Sep 23, 2024

iPhone 16 Pro Max के बजट में आ जाएंगे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, क्या सही आप सोचें

टाइम्स नाउ नवभारत

iPhone 16 Pro Max

ऐप्पल ने हाल में नया आईफोन 16 प्रो मैक्स लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1.44 लाख रुपये से शुरू होती है। यहां हम आपको उन इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें इसी कीमत पर या इसके अंदर खरीदा जा सकता है।

Credit: Times-Now

Ather 450S

एथर का 450एस इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.17 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ 2.9 किलोवाट-आर बैटरी पैक और 5.4 किलोवाट की मोटर मिलती है। इसे फुल चार्ज में 90 किमी तक चलाया जा सकता है और करीब 8.30 घंटे में ये फुल चार्ज हो जाती है।

Credit: Times-Now

TVS iQube

टीवीएस का आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.17 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर मिल जाता है। इसके साथ 2.2 किलोवाट-आर और 3.4 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिलते हैं। इसकी रेंज 100 किमी तक है और साढ़े चार घंटे में इस ई-स्कूटर को चार्ज किया जा सकता है।

Credit: Times-Now

OLA S1 Pro

ओला का एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.34 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर मिलता है। इसके साथ दमदार 11 किलोवाट की मोटर मिलती है जो इसे फुर्तीला बनाती है। इसकी टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा तक होने का दावा कंपनी ने किया है जो इसे फुर्तीला बनाते हैं।

Credit: Times-Now

Aprilia SR 160

एप्रिलिया के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये है। इसके साथ 160 सीसी का इंजन मिलता है जो 10.86 बीएचपी ताकत और 11.6 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 100 किमी/घंटज्ञ है और ये तेज रफ्तार स्कूटर है।

Credit: Times-Now

River Indie

रिवर इंडी ई-स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये है जो 4 किलोवाट-आर बैटरी पैक से लोडेड है। 5 घंटे में ये ईवी 0-80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है और फुल चार्ज में ये 120 किमी तक रेंज देती है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: फुल टैंक में दिल्ली से जयपुर आना-जाना करती हैं ये 5 बाइक्स, फुर्ती चीते जैसी