Oct 3, 2024

सेफ्टी में सबकी मम्मी हैं भारत में उपलब्ध ये कारें, जान को बनाए रखेंगी सलामत

टाइम्स नाउ नवभारत

टाटा सफारी

भारतीय ग्राहकों की चहेती टाटा सफारी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये है। इस एसयूवी के साथ जोरदार सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं जिनमें 7 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं। 5 स्टार रेटिंग वाली इस कार को अडीएएस सूट भी मिला है।

Credit: Times-Now

टाटा नैक्सॉन

टाटा मोटर्स की नैक्सॉन को भी सेफ्टी के लिए ग्लोबल एनकैप ने 5-स्टार रेटिंग दी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है और ये फुल पैसा वसूल एसयूवी है। इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल होल्ड कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई अन्य फीचर्स मिले हैं।

Credit: Times-Now

ह्यून्दे वर्ना

देश की सबसे सुरक्षित कारों में ह्यून्दे वर्ना भी शामिल है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.96 लाख रुपये है। इसके साथ 6 एयरबैग्स सामान्य तौर पर मिलते हैं। महंगे वेरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एडीएएस, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Credit: Times-Now

फोक्सवैगन वर्टस

भारत में इस समय बिक रहीं सबसे सुरक्षित कारों में फोक्सवैगन वर्टस भी आती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.55 लाख रुपये है और ये खूब सारे सेफ्टी फीचर्स से लोडेड है। इसके साथ 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट मिलते हैं। यहां रेन सेंसिंग वाइपर्स, रियर पार्किंग सेंसर्स और कई अन्य सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Credit: Times-Now

स्कोडा स्लाविया

स्कोडा स्लाविया भी देश में उपलब्ध सबसे सुरक्षित कारों में एक है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.69 लाख रुपये है। इसमें 6 एयरबैग्स, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। ग्लोबल एनकैप ने इस कार को सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग दी है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: वो कारें जिनमें घूमते थे महात्मा गांधी, जानें कौन था इन कारों का मालिक