Aug 28, 2024

इन गाड़ियों में मिलता है सबसे ज्यादा टॉर्क, चीते जितनी फुर्तीली सभी SUV

Times Now

टाटा नैक्सॉन

टाटा मोटर्स की नैक्सॉन एसयूवी भारत में सबसे ज्यादा टॉर्क देने वाली कारों में एक है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10 लाख रुपये है। इस एसयूवी के साथ 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है। ये दमदार इंजन 113 बीएचपी ताकत अैर 260 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Credit: Times-Now-Digital

महिंद्रा XUV 3XO

महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3एक्स0 बहुत तेजी से ग्राहकों के बीच पॉपुलर हुई है। इसके साथ 3 इंजन विकल्प मिलते हैं जिनमें सबसे दमदार 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है। ये इंजन 115 बीएचपी ताकत और 300 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक

महिंद्रा की धाकड़ कारों में एक स्कॉर्पियो क्लासिक 2.2-लीटर जनरेशन 2 एमहॉक डीजल इंजन के साथ आती है। ये दमदार इंजन 130 बीएचपी ताकत और 300 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.62 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

महिंद्रा थार

देश की सबसे पॉपुलर लाइफस्टाइल एसयूवी में एक महिंद्रा थार 4-व्हील और 2-व्हील ड्राइव विकल्पों में आती है। इसके साथ 2.0-लीटर इंजन मिलता है जो 150 बीएचपी ताकत और 320 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इस वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.10 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के साथ 2.0-लीटर टीजीडीआई इंजन मिलता है। एसयूवी का मैनुअल वेरिएंट 13.85 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसका दमदार इंजन 200 बीएचपी ताकत और 370 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: इस ब्रांड की कारों पर मिल रहा छप्पर फाड़ डिस्काउंट, 6 लाख तक बचत होगी