Nov 15, 2024

ये हैं भारत में उपलब्ध सबसे काबिल फैमिली स्कूटर्स, सफर बनाते हैं मजेदार

टाइम्स नाउ नवभारत

एथर रिज्ता

देश के सबसे प्रैक्टिकल स्कूटर्स में एथर रिज्ता भी आता है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.09 लाख रुपये है। इसके साथ 2.9 किलोवाट-आर, 3.7 किलोवाट-आर और 4.3 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिलते हैं। इसके भरपूर बूट स्पेस मिलता है और परिवार के काम आने के लिए इसमें पर्याप्त स्पेस मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

हीरो डेस्टिनी 125 एक्सटेक

भारत में बहुत पॉपुलर हीरो डेस्टिनी 125 एक्सटेक स्कूटर भी जोरदार फैमिली स्कूटर है। इसके साथ क्रोम मिरर्स, क्रोम मफलर और क्रोम हैंडलबार एंड मिलते हैं। इसकी सीट काफी आरामदायक है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 86,538 रुपये है। इसके साथ 125 सीसी इंजन मिलता है जो 9 बीएचपी ताकत और 10.4 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Credit: Timesnow Hindi

होंडा डियो 110

होंडा का ये स्कूटर खूबसूरत होने के साथ फैमिली के लिए बहुत तगड़ा है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 71,212 रुपये है। इसके साथ साइड स्टैंड इंजन कटऑफ, साइलेंट स्टार्ट के साथ एजीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ 109.51 सीसी का इंजन मिलता है जो 7.75 बीएचपी ताकत और 9.03 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Credit: Times-Now-Digital

सुजुकी एक्सेस 125

सुजुकी का एक्सेस 125 स्कूटर भारतीय परिवारों के बीच खूब पसंद किया जाता है। इसके साथ 124 सीसी का इंजन मिलता है जो 8.5 बीएचपी ताकत और 10 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 85,601 रुपये है और 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध इस स्कूटर के साथ खूब सारे काम के फीचर्स मिलते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

टीवीएस जूपिटर 110

भारत में टीवीएस जूपिटर 110 को भी खूब पसंद किया जाता है। इसके साथ बहुत आरामदायक सीट और सामान रखने के लिए खूब सारा स्पेस मिलता है। जूपिटर 110 के साथ 113.3 सीसी का इंजन मिलता है जो 7.9 बीएचपी ताकत और 9.8 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 73,700 रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: रफ्तार पसंद लोगों के लिए ये हैं शानदार बाइक्स, 5 लाख के बजट में खरीद लेंगे