Nov 5, 2024

हमेशा नई जैसी चमकती रहेगी आपकी कार, अपनाएं ये 5 कारगर तरीके

टाइम्स नाउ नवभारत

शैंपू से धोएं कार

अपनी कार को लगातार अच्छी क्वालिटी के शैंपू से धोते रहेंगे तो इसकी चमक बरकरार रहेगी। ये धूल-मिट्टी हटाने के अलावा आपकी कार की चमक भी बनाए रखता है। ये प्रदूषण और धूल की परत कार पर चढ़ने नहीं देता और आप की कार बहुत लंबे समय तक ताजा और चमचमाती रहती है।

Credit: Times-Now-Digital

कार पॉलिश लगाएं

अच्छी तरह धो लेने के बाद जब आपकी कार सूख जाती है, तब इसपर कार पॉलिश लगाने से कार के पेंट की खोई हुई चमक वापस आ जाती है। इसके अलावा छोटे स्क्रैच भी दिखना बंद हो जाते हैं। कार पर पॉलिश लगा होने पर वो बाकी समय के मुकाबले साफ रहती है जो पेंट के लिए अच्छा है।

Credit: Times-Now-Digital

अच्छी क्वालिटी का वैक्स

अच्छी क्वालिटी का कार वैक्स बहुत महत्वपूर्ण बातों में एक है। अच्छी क्वालिटी के वैक्स से कार का पेंट यूवी वैक्स, ग्रदगी और कंटेनमेंट से बचा रहता है। इस वैक्स की परत से कार का कलर ना तो फीका पड़ता है और ना ही इसका ऑक्सिडेशन करता है। इससे कार का पेंट लंबे समय तक चटक बना रहता है।

Credit: Times-Now-Digital

क्ले बार का इस्तेमाल

अगर बार-बार धोने पर भी आपकी कार का रंग निखरकर नहीं आ रहा, तो इसके लिए क्ले बार का इस्तेमाल काफी कारगर साबित हो सकता है। इसे यूज करेंगे तो कार पर जमे दाग-धब्बे दूर होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। ये कार को काफी स्मूद फिनिश देता है जिससे पेंट पर ग्लॉसी फिनिश मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

शेड में पार्क करें कार

अगर आपको बहुत लंबे समय तक अपनी कार का पेंट नए जैसा बनाए रखता है, तो हमेशा अपनी कार को छांव या गैराज या फिर शेड में खड़ा करें। इंसानों के साथ कारों के पेंट के लिए भी खतरनाक यूवी रेज से बचने के लिए कवर्ड कार पार्किंग या शेड में कार खड़ी करने से सीधे सूरज की रोशनी इसपर नहीं पड़ती।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: Royal Enfield Classic 350 को टक्कर देती हैं ये बाइक्स, कभी नहीं होगा मलाल