Oct 8, 2024

सबसे सस्ती ये कारें पूरा करती हैं सनरूफ का सपना, लुक और स्टाइल भी किलर

टाइम्स नाउ नवभारत

टाटा पंच

टाटा मोटर्स की पंच भारतीय मार्केट में खूब पसंद की जा रही है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.12 लाख रुपये है और ये सनरूफ के साथ आती है। इसके साथ 1.2-लीटर का इंजन मिलता है जो 87 बीएचपी ताकत और 115 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। यहां चुनने के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं।

Credit: Times-Now

महिंद्रा XUV300

तेजी से ग्राहकों के बीच पॉपुलर हुई महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3एक्स0 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये है। इसके साथ सेगमेंट में पहली बार दी गई पैनोरमिक सनरूफ मिली है जो साइज में काफी बड़ी है। कंपनी ने इसमें दो दमदार इंजन के विकल्प दिए हैं जो काफी फुर्तीले हैं। इसके साथ खूब सारे पैसा वसूल फीचर्स मिलते हैं।

Credit: Times-Now

ह्यून्दे एक्सटर

ह्यून्दे एक्सटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये है और ये ग्राहकों के बीच खासी पॉपुलर हो गई है। कंपनी ने इसके साथ 1.2-लीटर का इंजन दिया है जो 81.8 बीएचपी ताकत और 113.8 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसके साथ स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ दी है और ये कॉम्पैक्ट एसयूवी फुल पैसा वसूल फीचर्स से लैस है।

Credit: Times-Now

ह्यून्दे वर्ना

ह्यून्दे वर्ना की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11 लाख रुपये है जो स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आती है। इसके साथ 1.5-लीटर का दमदार पेट्रोल इंजन मिलता है जो 157.57 बीएचपी ताकत और 253 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस सेडान को शानदार लुक और स्टाइल दिया है, वहीं ये हाइटेक और पैसा वसूल फीचर्स से लोडेड है।

Credit: Times-Now

टाटा नैक्सॉन

भारत में बहुत पॉपुलर टाटा नैक्सॉन एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। कंपनी काफी समय से इस कार के साथ इलेक्ट्रिक पैनोरमिक सनरूफ उपलब्ध करा रही है जो टिल्ट फंक्शन के साथ आती है। इसके साथ 1.2-लीटर और 1.5-लीटर के दमदार इंजन विकल्प मिलते हैं। ये जोरदार एसयूवी है जो पैसा वसूल फीचर्स के साथ आती है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: माइलेज में Big Boss हैं Hero, Bajaj और Honda की ये सस्ती बाइक्स