Oct 30, 2024

अरबों में लगी इन सेकेंड हैंड कारों की कीमत, अंबानी भी कर लेंगे किनारा

Anshuman Sakalley

मर्सिडीज बेंज 300

मर्सिडीज बेंज 300 एसएलआर कूपे नीलाम हुई अब तक की सबसे महंगी कार है, इसकी सबसे बड़ी बोली 1,100 करोड़ रुपये लगी थी।

Credit: Times-Now-Digital

Salman Bodyguard Buys Thar Roxx

फरारी 250 जीटीओ

फरारी की यह विंटेज कार दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कीमत पर नीलाम हुई कार है। इसकी बोली 430 करोड़ रुपये तक गई थी।

Credit: Times-Now-Digital

Suresh Raina Buys Kia Carnival

अल्फा रोमियो 8C

अल्फा रोमियो 8C 2900B टूरिंग बर्लिनेटा को साल 2018 में नीलाम किया गया था। यहां इसकी बोली 158 करोड़ रुपये लगाई गई थी।

Credit: Times-Now-Digital

एस्टन मार्टिन DP215

1963 में एस्टन मार्टिन ने DP215 बनाई गई थी जो अब सबसे खूबसूरत विंटेज कारों में एक है। इसे 178 करोड़ में नीलाम किया गया।

Credit: Times-Now-Digital

जगुआर डी-टाइप

छह-सिलेंडर वाली 1955 जुगआर डी टाइप को नीलामी के दौरान 181 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। ये सबसे महंगी जगुआर है।

Credit: Times-Now-Digital

एस्टन मार्टिन DBR1

2017 में एस्टन मार्टिन DBR1 की नीलामी हुई जिसमें इसकी बोली 160 करोड़ रुपये तक पहुंची। इसके सिर्फ पांच मॉडल्स बनाए गए थे।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस 15 HP

1904 में रोल्स रॉयस 15HP की सिर्फ 6 यूनिट बनाई गईं, नीलामी में इसे 248 करोड़ रुपये में किसी बिजनेस टाइकून ने खरीदा था।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: दुबई की प्रिंसेस का कार कलेक्शन है तबाही, खुद बला की खूबसूरत