Oct 4, 2024

ये हैं भारत की सबसे महंगी 5 लग्जरी कारें, मुकेश अंबानी नहीं पहले नंबर पर

टाइम्स नाउ नवभारत

बेंटले मुलसेन EWD सेंचुरी एडिशन

ब्रिटिश बायोलॉजिकल्स के एमडी वीएस रेड्डी के पास भारत की सबसे महंगी कार है जो बेंटले मुलसेन ईडब्ल्यूबी सेंचुरी एडिशन है। इस कार की कीमत करीब 14 करोड़ रुपये है। ये कार बेहद दमदार 6.75-लीटर वी8 इंजन के साथ आती है जो 506 एचपी ताकत और 1020 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस फैंटम VIII EWB

भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के पास सैकड़ों लग्जरी कारें हैं जिनमें से सबसे महंगी रोल्स रॉयस फैंटम 8 ईडब्ल्यूबी है। इसकी कीमत करीब 13.5 करोड़ रुपये है और ये कार भारी तौर पर कस्टमाइज कराई गई है। इसके साथ 6.75 लीटर का धाकड़ वी12 इंजन मिलता है। ये 563 बीएचपी और 900 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज-गार्ड S600

तीसरे नंबर की सबसे महंगी कार भी मुकेश अंबानी के पास ही है जो मर्सिडीज-गार्ड एस600 है। इस बुलेटप्रूफ कार को टॉप क्लास सेफ्टी के हिसाब से बनाया जाता है। इसकी कीमत 10.50 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है, हालांकि कस्टमाइजेशन के बाद इसकी कीमत काफी बढ़ जाती है। एस600 गार्ड के साथ 6.0-लीटर का वी12 दिया गया है जो बेहद दमदार है।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज

दुनिया भर में स्टेटस सिंबल मानी जाने वाली रोल्स रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज एडिशन भारत में बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी के पास है। इस अल्ट्रा लग्जरी कार के ब्लैक बैज वर्जन की कीमत करीब 12.5 करोड़ रुपये है। कंपनी ने इस धाकड़ कार के साथ बहुत दमदार 6.75 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी12 इंजन दिया है।

Credit: Times-Now-Digital

मैक्लेरेन 765 एलटी स्पाइडर

हैदराबाद के बिजनेसमैन और लग्जरी कारों के बड़े शौकीन नसीर खान के कलेक्शन में मैक्लेरेन 765 एलटी स्पाइडर शामिल है। इसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है और ये शानदार लुक वाली दमदार स्पोर्ट्स कार है। इसके साथ 4.0-लीटर का ट्विन टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन दियर गया है जो 765 एचपी ताकत और 800 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: भारत में इन बाइक्स की सबसे ताबड़तोड़ फैन फॉलोइंग, आपकी फेवरेट कौन सी