Oct 17, 2024

ये हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी मोटरसाइकिल, लुक और स्टाइल में कातिलाना

टाइम्स नाउ नवभारत

डुकाटी सुपरलेगेरा वी4

दुनिया की सबसे महंगी प्रोडक्शन बाइक्स में डुकाटी सुपरलेगेरा वी4 शामिल है जिसकी सिर्फ 500 यूनिट ही बनाई गई हैं। इसकी कीमत 1 लाख डॉलर यानी भारतीय करंसी में करीब 85 लाख रुपये है। इस बाइक के साथ 998 सीसी का दमदार वी4 इंजन मिलता है जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Credit: Times-Now

कावासाकी निन्जा H2R

कावासाकी निन्जा के एच2आर वेरिएंट की भारतीय मार्केट में कीमत करीब 80 लाख रुपये है। ये बाइक 998 सीसी के दमदार इनलाइन फोर इंजन के साथ आती है जो 321.8 बीएचपी ताकत और 165 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर/असिस्ट क्लच मिलता है जो क्विकशिफ्टर वाला है।

Credit: Times-Now

इंडियन परसूट डार्क हॉर्स

भारत में उपलब्ध इंडियन मोटरसाइकिल की परसूट डार्क हॉर्स की एक्सशोरूम कीमत करीब 30,26,000 रुपये है। शानदार लुक वाली इस मोटरसाइकिल के साथ 1768 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है। लंबी यात्रा के लिए इसके साथ 133 लीटर का रिमोट लॉकिंग स्टोरेज दिया गया है और इसका फ्यूल टैंक 22.7 लीटर का है।

Credit: Times-Now

हार्ली-डेविडसन रोड ग्लाइड स्पेशल

हार्ली-डेविडसन के रोड ग्लाइड स्पेशल मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 40.49 लाख रुपये है। ये बाइक 1,868 सीसी के दमदार वी-ट्विन इंजन से लोडेड है जो 92.5 बीएचपी ताकत और 158 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है जो स्लिपर क्लच से लैस है।

Credit: Times-Now

होंडा गोल्ड विंग

भारी-भरकम आकार वाली होंडा गोल्ड विंग की एक्सशोरूम कीमत 39.20 लाख रुपये है। इस मोटरसाइकिल को लिक्विड-कूल्ड 1,833 सीसी इंजन दिया गया है जो बहुत तेजी से इसे 0-100 किमी/घंटा रफ्तार देता है। बहुत आरामदायक यात्रा के लिए इसे बेहतरीन क्वालिटी के सस्पेंशन दिए गए हैं, वहीं इसकी सीट भी कम्फर्टेबल है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: इनकी आयुध पूजा का इंतजार करता है पूरा साउथ, देते हैं तरबूज की बलि