Aug 21, 2024
टाटा की नैक्सॉन एसयूवी जुलाई 2024 में खूब बिकी। कंपनी ने इसकी कुल 13,902 यूनिट बेची। ये जोरदार फीचर्स से लोडेड पैसा वसूल एसयूवी है और लुक के साथ स्टाइल के चलते भी भारतीय ग्राहकों को खूब पसंद आती है।
Credit: Times-Now-Digital
मारुति की ब्रेजा एसयूवी ने भी देश के ग्राहकों के बीच अपनी मजबूत जगह बना ली है। जुलाई 2024 में कंपनी ने ब्रेजा की कुल 14,676 यूनिट भारत में बेची हैं। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये है जो 1.5-लीटर से लोडेड है।
Credit: Times-Now-Digital
भारत में निजी ग्राहकों के अलावा फ्लीट मार्केट में भी मारुति सुजुकी अर्टिगा खूब पसंद की जाती है। इसकी कुल 15,701 यूनिट जुलाई में बिकी हैं। अर्टिगा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है जो बहुत आकर्षक दाम है।
Credit: Times-Now-Digital
टाटा पंच ने बहुत तेजी से मार्केट पर पकड़ बनाई है और अब ये खूब बिक रही है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये है। इसके साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिला है। पिछले महीने 16,121 यूनिट टाटा पंच की बिकी हैं।
Credit: Times-Now-Digital
वैगनआर को आज भी ग्राहक अपनी पहली पसंद बना रहे हैं और इसकी कुल 16,191 यूनिट कंपनी ने जुलाई में बेची है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये है और इससे ज्यादा पैसा वसूल गाड़ियां मार्केट में बहुत कम हैं।
Credit: Times-Now-Digital
भारतीय ग्राहकों की परफेक्ट फैमिली कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट है। जुलाई में कंपनी ने इस हैचबैक की 16,854 यूनिट बेची हैं। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है और ये 1.2-लीटर जेड-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ आती है।
Credit: Times-Now-Digital
जुलाई 2024 की बिक्री में ह्यून्दे क्रेटा ने पहला स्थान पाया है। इस एसयूवी की 17,350 यूनिट बिकी हैं जो असल में बड़ा आंकड़ा है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11 लाख रुपये है और इसके केबिन में हाइटेक फीचर्स की भरमार है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More