Nov 4, 2024

Royal Enfield Classic 350 को टक्कर देती हैं ये बाइक्स, कभी नहीं होगा मलाल

टाइम्स नाउ नवभारत

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक क्लासिक 350 है। इसके साथ कंपनी ने 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 20.2 बीएचपी ताकत और 27 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.30 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

जावा 350

पुराने अंदाज में वापस आ चुकी जावा 350 मोटरसाइकिल काफी पसंद की जा रही है। इसके साथ 334 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो 22 बीएचपी ताकत और 28.1 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है और इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

Credit: Times-Now-Digital

येज्डी स्क्रैंबलर

जावा येज्डी एक दमदार स्क्रैंबलर बाइक है जो दिखने में भी बहुत जोरदार है। इसके साथ 334 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। ये 29 बीएचपी ताकत और 28.21 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस मोटरसाइकिल की एक्सशोरूम कीमत 2.11 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

होंडा हाइनेस 350

होंडा की हाइनेस 350 काफी रिफाइन्ड राइड क्वालिटी के साथ आती है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.09 लाख रुपये है। कंपनी ने इसके साथ 348.36 सीसी का 4-स्ट्रोक इंजन दिया है जो 20.7 बीएचपी ताकत और 30 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स वाली ये बाइक दिखती भी तगड़ी है।

Credit: Times-Now-Digital

ट्रायंफ स्पीड 400

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया की स्पीड 400 बाइक दमदार लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है। ये 398.15 सीसी इंजन से लोडेड है जो 39.5 बीएचपी ताकत और 37.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.34 लाख रुपये है। ये बाइक बॉश इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन से लैस है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: 90,000 रुपये से सस्ती बाइक्स माइलेज में सबकी BOSS, फुल टैंक में चलती जाएगी