Nov 11, 2024

नई पीढ़ी को फोकस कर Royal Enfield ने बनाईं ये बाइक्स, सभी जोरदार

टाइम्स नाउ नवभारत

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

भारत के युवा ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए रॉयल एनफील्ड ने शॉटगन 650 तैयार की है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.73 लाख रुपये है। कंपनी ने इसके साथ 648 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन दिया है जो 46.40 बीएचपी ताकत और 52.3 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now

रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450

स्क्रैंबलर टाइप बाइक पसंद करने वालों के लिए रॉयल एनफील्ड की गोरिल्ला 450 जोरदार विकल्प है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.54 लाख रुपये है। कंपनी ने इसके साथ 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है जो 39.5 बीएचपी ताकत 40 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650

शानदार स्टाइल और डिजाइन वाली रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल जीटी 650 युवाओं के लिए जोरदार बाइक है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.19 लाख रुपये है और इसके साथ 648 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन मिलता है। ये दमदार इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Credit: Times-Now

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

ऑफरोडिंग पसंद करने वालों के लिए रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 650 बहुत तगड़ा विकल्प है। पहाड़ी रास्तों पर इसे चलाने का अलग ही मजा है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.85 लाख रुपये है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के साथ्ज्ञ 452 सीसी का इंजन मिलता है जो 40 बीएचपी ताकत बनाता है।

Credit: Times-Now

रॉयल एनफील्ड हंटर 350

बजट थोड़ा टाइट है तो 1.49 लाख रुपये शुरुआती कीमत पर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 आपको मिल जाएगी। ये बाइक इस समय काफी पसंद की जा रही है जिसके साथ 349.34 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। ये फुर्तीला इंजन 20.2 बीएचपी ताकत और 27 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: स्विफ्ट चलाने वाला भुवन अब इस गाड़ी का मालिक, देख कहेंगे ओ ये मौफाजी