May 26, 2024

​50 साल से भी पुरानी हैं ये बाइक्स, आज भी लोगों के दिलों में हैं जगह

Pawan Mishra

बाइक्स की दीवानगी

बाइक्स की दीवानगी अलग ही होती है और लोग अक्सर अपनी बाइक्स का बहुत ख्याल भी रखते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

सोचा है?

क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे पुरानी बाइक्स कौन सी हैं? आज हम 50 साल से पुरानी बाइक्स के बारे में बता रहे हैं।

Credit: Times-Now-Digital

रॉयल एनफील्ड बुलेट

इस बाइक का प्रोडक्शन 1948 में शुरू हुआ था और आज भी लोगों के दिलों में बुलेट की जगह है।

Credit: Times-Now-Digital

हार्ले डेविडसन स्पोर्टस्टर

इस बाइक का प्रोडक्शन 1957 में शुरू हुआ था और आज भी लोगों के दिलों में इस अमेरिकी बाइक के लिए खास जगह है।

Credit: Times-Now-Digital

हार्ले डेविडसन इलेक्ट्रा ग्लाइड

इस बाइक में आज भी इसके ओरिजिनल मॉडल की झलक दिखती है और इस बाइक का प्रोडक्शन 1965 में शुरू हुआ था।

Credit: Times-Now-Digital

होंडा गोल्डविंग

सोफे जैसी आरामदायक सीट वाली यह बाइक 1975 में बननी शुरू हुई थी और आज भी लोगों के दिल में इस बाइक की खास जगह है।

Credit: Times-Now-Digital

इंडियन स्काउट

इस बाइक को पहली बार 1920 में लॉन्च किया गया था और आज भी यह बाइक दुनिया की सबसे खास बाइक्स में से एक है।

Credit: Times-Now-Digital

ट्रायंफ स्पीड ट्विन

ट्रायंफ स्पीड ट्विन का प्रोडक्शन 1938 में शुरु हुआ था और आज भी इसे लोग काफी पसंद करते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: राकेश रोशन ने खरीदी 3 करोड़ की ये कार, ऋतिक के पास भी थी