Sep 17, 2024

3 लाख बजट में खरीद सकते हैं ये सुपरबाइक, लुक और स्टाइल में जोरदार

टाइम्स नाउ नवभारत

केटीएम आरसी 200

डैशिंग लुक और स्टाइल वाली केटीएम आरसी 200 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.20 लाख रुपये है। जोरदार दिखने वाली ये मोटरसाइकिल परफॉर्मेंस में भी दमदार है। इसके साथ 199.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 24 बीएचपी ताकत और 19.2 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Credit: Times-Now-Digital

केटीएम आरसी 125

केटीएम की दूसरी मोटरसाइकिल आरसी 125 भी जोरदार लुक और स्टाइल के साथ आती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.91 लाख रुपये है और ये आरसी 200 की छोटी बहन है। इसके साथ 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 14 बीएचपी ताकत और 12 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Credit: Times-Now-Digital

यामाहा आर15

भारतीय ग्राहकों के बीच बहुत पॉपुलर यामाहा की आर15 मोटरसाइकिल का परफॉर्मेंस भी जोरदार है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.88 लाख रुपये है। बाइक के साथ 155 सीसी का इंजन मिलता है जो 18.1 बीएचपी ताकत और 14.2 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है जो काफी फुर्तीला है।

Credit: Times-Now-Digital

टीवीएस अपाचे आरआर310

हालिया लॉन्च हुई धाकड़ लुक वाली टीवीएस अपाचे आरआर310 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.75 लाख रुपये है। ये असल में बहुत महंगी स्पोर्ट्स बाइक नजर आती है जिसके साथ 312.2 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन मिला है। ये 37 बीएचपी ताकत और 29 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Credit: Times-Now-Digital

हीरो करिज्मा एक्सएमआर

हीरो मोटोकॉर्प ने कुछ समय पहले ही भारतीय मार्केट में करिज्मा की वापसी की है। नई करिज्मा एक्सएमआर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.80 लाख रुपये है। इसके साथ 210 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 25 बीएचपी ताकत और 20.4 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: माइलेज में सबकी बाप हैं देश में उपलब्ध ये डीजल कारें, बजट 15 लाख से कम