Nov 14, 2024

रफ्तार पसंद लोगों के लिए ये हैं शानदार बाइक्स, 5 लाख के बजट में खरीद लेंगे

टाइम्स नाउ नवभारत

एप्रिलिया आरएस 457

शानदार लुक वाली एप्रिलिया आरएस 457 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.10 लाख रुपये है। इसके साथ दमदार 457 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन मिलता है जो 47.6 बीएचपी ताकत और 43.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच मिलता है। इससे बाइक के गियर बदलना बहुत आसान हो जाता है।

Credit: Times-Now

कावासाकी निन्जा 300

कावासाकी की निन्जा 300 को भारत में बहुत पसंद किया जाता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.43 लाख रुपये है और ये दमदार इंजन से लोडेड है। इसे 296 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन मिला है जो 38.4 बीएचपी ताकत और 26.1 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये भी स्लिपर क्लच के साथ आती है।

Credit: Times-Now

यामाहा YZF R3

यामाहा की ये फुल फेयर्ड बाइक दिखने में काफी अच्छी है जिसकी शुरुआती कीमत 4.64 लाख रुपये है। कंपनी ने इसके साथ 321 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन दिया है जो 40.4 बीएचपी ताकत और 29.4 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये बहुत आधुनिक बाइक है जिसे डुअल डिस्क के साथ एबीएस और आरामदायक सस्पेंशन दिए गए हैं।

Credit: Times-Now

केटीएम 390 ड्यूक

केटीएम की 390 ड्यूक 2.88 लाख रुपये शुरुआती कीमत पर मिल जाती है और इसे भारत में काफी पसंद किया जाता है। इस मोटरसाइकिल के साथ कंपनी ने 399 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया है। ये फुर्तीला इंजन 44.25 बीएचपी ताकत और 39 एनम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ स्लिपर क्लच मिलता है।

Credit: Timesnow Hindi

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 का लुक जोरदार है और 2.42 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। इसके साथ 312.2 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो 35 बीएचपी ताकत और 28.7 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये काफी फुर्तीली बइक है जो बहुत तेजी से रफ्तार पकड़ती है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: सबसे ज्यादा बूट स्पेस वाले पैसा वसूल स्कूटर, महीने भर का राशन समा जाएगा