Nov 10, 2024
टूरिंग के लिए देश में उपलब्ध सबसे अच्छी बाइक्स में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 आती है। इसके साथ 452 सीसी का दमदार इंजन मिलता है जो 39 बीएचपी ताकत और 40 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसे ऑफरोडिंग के हिसाब से तैयार किया गया है और इसी वजह से किसी भी राह पर जाने से ये बिल्कुल नहीं हिचकिचाती।
Credit: Times-Now-Digital
बजाज ऑटो की ये मोटरसाइकिल भी टूरिंग के लिए जोरदार मानी जाती है। बजाज अवेंजर 220 क्रूज के साथ 220 सीसी का ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है जो 18.7 बीएचपी ताकत और 17.55 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसकी सीटिंग बहुत आरामदायक है और लंबी दूरी तय करने में बाइक ज्यादा थकाती नहीं है।
Credit: Times-Now-Digital
दमदार इंजन वाली होंडा की इस मोटरसाइकिल को भी तगड़ी टूरिंग बाइक कहा जाता है। इसके साथ 471 सीसी का फुर्तीला इंजन मिलता है जो 46.9 बीएचपी ताकत और 43 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये बाइक ना सिर्फ दिखने में जोरदार है, बल्कि लंबी-लंबी राहों पर आपका सफर बहुत आसान बना देती है।
Credit: Times-Now-Digital
हीरो मोटोकॉर्प की एक्सपल्स 200टी बाइक को भी राइडर्स के बीच खूब पसंद किया जाता है। इसके साथ 199.6 सीसी का ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है जो 18.8 बीएचपी ताकत और 17.35 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। ये फुर्तीली और बहुत जोरदार बाइक है। हाल में कंपनी ने इसका नया मॉडल नए और दमदार इंजन के साथ पेश किया है।
Credit: Times-Now-Digital
ये शानदार मोटरसाइकिल भले ही सबके बजट में ना समाती हो, लेकिन इसका डंका पूरी दुनिया में बजता है। हासाबूसा के साथ 1340 सीसी का दमदार लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो इसे 299 किमी/घंटा टॉप स्पीड देता है। इसकी भारत में एक्सशोरूम कीमत 16.90 लाख रुपये है और ये दिखने में बेहद खूबसूरत है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More