May 7, 2024
केटीएम ने 390 एडवेंचर मोटरसाइकिल को खासतौर पर ऑफरोडिंग के लिए ही तैयार किया है। ट्रैलिस फ्रेम पर बनी इस बाइक के साथ 373 सीसी का दमदार और फुर्तीला इंजन दिया गया है। बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.41 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
रॉयल एनफील्ड की ये मोटरसाइकिल भी दमदार ऑफरोडर है और इसे एडवेंचर के दौरान किसी भी तरह यूज किया जा सकता है। इस दमदार बाइक के साथ 452 सीसी का इंजन मिलता है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.85 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
ये बाइक कोई ऑफरोडर नहीं है, लेकिन कच्चे-पक्के रास्तों पर इसका कोई जवाब नहीं है। भारतीय ग्राहकों की चहेती स्प्लैंडर के साथ 97 सीसी का इंजन मिलता है जो सिर्फ 7 बीएचपी ताकत बनाता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 75,441 रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
ऑफरोडिंग के लिए बनी होंडा एनएक्स 500 एक शानदार मोटरसाइकिल है। इसके साथ कंपनी ने 471 सीसी का ट्विन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है जो 49 बीएचपी ताकत और 43 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसे डायमंड स्टील फ्रेम पर तैयार किया गया है।
Credit: Times-Now-Digital
हीरो एक्सपल्स 200 4वी भी भारतीय मार्केट में उपलब्ध दमदार ऑफरोड बाइक है। डायमंड चेसी पर बनी ये बाइक 199 सीसी इंजन से लोडेड है जो 18.9 बीएचपी ताकत और 17.35 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.46 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More