Oct 7, 2024

फीचर्स से लबालब हैं 2.5 लाख से सस्ती ये बाइक्स, लुक और परफॉर्मेंस उम्दा

टाइम्स नाउ नवभारत

यामाहा आर15 वी4

यामाहा आर15 वी4 की भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.87 लाख रुपये है। इसके साथ कंपनी ने ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, स्लिप असिस्ट क्लच और डुअल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एम वेरिएंट में इसके साथ क्विक शिफ्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टैक के साथ स्ट्रीट मोड्स मिले हैं। बाइक को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न बाय टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स भी मिले हैं।

Credit: Times-Now

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310

देशभर में पॉपुलर टीवीएस की अपाचे आरटीआर 310 फीचर्स से लोडेड बाइक है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.49 लाख रुपये है और इसमें 5-इंच टीएफटी कंट्रोल के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल और टर्न बाय टर्न नेविगेशन मिलते हैं। 5 राइडिंग मोड्स के अलावा बाइक के साथ कॉर्नरिंग एबीएस, क्रूज कंट्रोल और कई सारे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Credit: Times-Now

बजाज पल्सर एनएस400जेड

बजाज ऑटो की दमदार बाइक पल्सर एनएस400जेड की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये है। ये सबसे ज्यादा फीचर्स से लोडेड पल्सर है जिसमें ऑल एलईडी लाइटिंग और कलर एलसीडी कंसोल शामिल है। इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और राइड बाय वायर थ्रॉटल दिए गए हैं। चार राइडिंग मोड्स के अलावा अन्य कई फीचर्स इसे मिलते हैं।

Credit: Times-Now

केटीएम 250 ड्यूक

देश में काफी पॉपुलर केटीएम 250 ड्यूक के साथ खूब सारे फीचर्स मिलते हैं। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.41 लाख रुपये है जो 5-इंच एलसीडी कंसोल के साथ आती है। यहां ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, टर्न बाय टर्न नेविगेशन और कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। यूएसबी चार्जिंग, राइड बाय वायर थ्रॉटल, क्विक शिफ्टर और स्लिपर क्लच भी मिले हैं।

Credit: Times-Now

हीरो मैवरिक 440

हीरो की दमदार मैवरिक 440 बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये है। ये बाइक आधुनिक एलसीडी कंसोल के साथ आती है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएफएस अजर्ट कंसोल पर मिलते हैं। बाइक के टॉप मॉडल को ई-सिम कनेक्टिविटी मिलती है। यहां सभी वेरिएंट्स में ऑल एलईडी लाइटिंग के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट मिले हैं।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: हैचबैक में Swift तो SUV में Scorpio, जानें हर सेगमेंट का लीडर कौन