Nov 4, 2024

90,000 रुपये से सस्ती बाइक्स माइलेज में सबकी BOSS, फुल टैंक में चलती जाएगी

टाइम्स नाउ नवभारत

बजाज प्लैटिना

ग्राहकों की चहेती बजाज प्लैटिना के साथ 102 सीसी का इंजन मिलता है जो 7.7 बीएचपी ताकत और 8.3 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। ये इंजन 4-स्पीड ट्रांसमिशन वाला है जे 70 से 72 किमी/लीटर तक माइलेज देता है। भारत में इसकी एक्सशोरूम कीमत 68,685 रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

हीरो स्प्लैंडर प्लस

हीरो की स्प्लैंडर प्लस बहुत किफायती बाइक्स में एक है और इसके साथ एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन मिलता है। 97.2 सीसी का ये इंजन 7.9 बीएचपी ताकत और 8.05 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। दावा है कि ये 80 किमी/लीटर से भी ज्यादा माइलेज देती है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 75,441 रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

होंडा शाइन

भारत में बहुत पॉपुलर होंडा शाइन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 81,251 रुपये है। ये बाइक 123.94 सीसी इंजन से लैस है जो 10.5 बीएचपी ताकत और 11 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस पीजीएम-एफआई फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम वाला ये इंजन 55 किमी तक माइलेज निकालता है।

Credit: Times-Now-Digital

टीवीएस स्पोर्ट

टीवीएस की स्पोर्ट भी काफी पॉपुलर है और इस बाइक के साथ 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। आधुनिक तकनीक से लोडेड ये इंजन 8 बीएचपी ताकत और 8.7 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। 4-स्पीड ट्रांसमिशन वाला ये इंजन 80 किमी/लीटर तक माइलेज देता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 59,881 रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

टीवीएस रेडियन

टीवीएस की रेडियन को भी भारत में बहुत पसंद किया जा रहा है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 59,880 रुपये है और कंपनी ने इसके साथ 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है। ये 4-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस इंजन है जो 8 बीएचपी ताकत और 8.08 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये कार 65 किमी/लीटर तक माइलेज देती है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: भारत की पसंदीदा स्प्लेंडर बाइक की, पाकिस्तान में क्या है कीमत