Oct 23, 2024

Hero से TVS तक, फुली डिजिटल मीटर कंसोल से लैस हैं ये सस्ती बाइक्स

टाइम्स नाउ नवभारत

हीरो स्प्लैंडर प्लस एक्सटेक

देश के ग्राहकों की पसंदीदा बाइक्स में एक हीरो स्प्लैंडर प्लस एक्सटेक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 79,911 रुपये है। इसके साथ ऑल डिजिटल मीटर कंसोल मिलता है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है। इस कंसोल पर राइडर को तमाम जानकारी मिलती है और बाइक में 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

होंडा SP 125

होंडा टू-व्हीलर्स की पॉपुलर बाइक एसपी 125 के साथ 123.94 सीसी का 4-स्ट्रोक इंजन मिलता है। ये 10.7 बीएचपी ताकत और 10.9 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसके साथ फुल डिजिटल मीटर मिलता है जिसपर बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारी राइडर को मिलती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 87,468 रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

TVS अपाचे RTR 160

टीवीएस की अपाचे आरटीआर 160 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये है। इस बाइक के साथ फुल डिजिटल मीटर मिलता है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉइस असिस्ट जैसे फीचर्स से लोडेड है। इस बाइक के साथ 160 सीसी का इंजन मिलता है जो 15.8 बीएचपी ताकत और 13.85 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

हीरो एक्सट्रीम 160R 4V

हीरो मोटोकॉर्प की एक्सट्रीम 160आर 4वी भी फुल एलसीडी कंसोल के साथ आती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये है जो दिन की रोशनी में भी साफ साफ जानकारी दिखाता है। इसके साथ 163.2 सीसी का दमदार इंजन मिलता है जो 16.6 बीएचपी ताकत और 14.6 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

टीवीएस रेडर 125

भारतीय मार्केट में बहुत पॉपुलर हो चुकी टीवीएस की रेडर 125 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 84,869 रुपये है। इसके साथ डिजिटल डिस्प्ले मिलता है जो टर्न बाय टर्न नेविगेशन और ऑन स्क्रीन वॉइस प्रॉम्प्ट मिलते हैं। बाइक के साथ 124.8 सीसी इंजन मिलता है जो 11 बीएचपी ताकत और 11.2 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: 90,000 से सस्ते इन स्कूटर्स में मिलता है LED हेडलैंप, रात में लगेगा दिन जैसा