Oct 16, 2024

इन कारों के मेंटेनेंस में आता है नाम मात्र का खर्च, कीमत भी बजट में फिट बैठेगी

टाइम्स नाउ नवभारत

टाटा पंच

भारत में बहुत पॉपुलर टाटा पंच की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.12 लाख रुपये है। 25 वेरिएंट्स में उपलब्ध इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ 1.2-लीटर का इंजन मिलता है और ये सीएनजी में भी उपलब्ध है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 86.5 बीएचपी ताकत और 115 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Credit: Times-Now-Digital

ह्यून्दे ग्रैंड आई10 निओस

ह्यून्दे की इस हैचबैक के साथ 1.2-लीटर बाइ फ्यूल पेट्रोल इंजन मिलता है। ये कार बाइ फ्यूल इंजन में 81.8 बीएचपी ताकत और 113.8 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.75 लाख रुपये है और ये 5-स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटो एएमटी गियरबॉक्स से लैस है।

Credit: Times-Now-Digital

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारतीय ग्राहकों की चहेती कारों में एक है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है। इसके साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 80 बीएचपी ताकत और 111.7 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

Credit: Times-Now-Digital

रेनॉ क्विड

बहुत कम मेंटेनेंस वाली रेनॉ क्विड की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.69 लाख रुपये है। इस कार के साथ 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 67 बीएचपी ताकत और 91 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इस कार के इंजन को कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है।

Credit: Times-Now-Digital

मारुति सुजुकी सेलेरियो

बहुत कम मेंटेनेंस वाली मारुति सुजुकी सेलेरियो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.36 लाख रुपये है। इसके साथ के10सी इंजन मिलता है जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों में करीब 56 बीएचपी ताकत और 89 एनएम तक पीक टॉर्क बनाता है। इस कार का माइलेज भी बहुत जोरदार है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: सस्ती होने के साथ माइलेज में भी लाजवाब हैं ये कारें, पैसा वसूल साबित होंगी