Aug 14, 2024
मारुति सुजुकी की ऑल्टो के10 बहुत किफायती कार है जिसके साथ 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन मिलता है। इसका माइलेज 24.90 किमी/लीटर होने का दावा है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
भारत की सबसे किफायती पेट्रोल कारों में मारुति सुजुकी सेलेरियो भी आती है। इसके साथ 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 26.68 किमी/लीटर तक माइलेज देती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.36 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
लंबे समय से मारुति सुजुकी स्विफ्ट का हैचबैक सेगमेंट में दबदबा बना हुआ है। इसके साथ 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो करीब 26 किमी/लीटर तक माइलेज देता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
मारुति की ये कार भी ग्राहकों को सालों से खूब भा रही है जिसकी वजह इसकी काबीलियत है। इसके साथ 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलते हैं। ये कार 25.19 किमी/लीटर तक माइलेज देती है और इसकी शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
होंडा की सिटी लंबे समय से भारत में पॉपुलर है और इसका ईएचईवी वेरिएंट बहुम किफायती है। इसके साथ 1.5-लीटर का हाइब्रिड इंजन मिलता है जो ई-सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है। ये कार 27 किमी/लीटर से ज्यादा माइलेज देती है और इसकी शुरुआती कीमत 20.55 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा में जोरदार स्टाइल के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो हाइब्रिड है। ये बड़े साइज की एसयूवी करीब 28 किमी/लीटर तक माइलेज देती है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.43 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
टोयोटा की ये एसयूवी ग्रैंड विटारा ही है जिसे टोयोटा बैजिंग के साथ बेचा जा रहा है। इसके साथ भी समान 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 27.97 किमी/लीटर माइलेज देता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 16.66 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More