Jun 8, 2024

​इन कारों की नई जनरेशन हुई फेल, बरकरार है पुरानी का जलवा

Pawan Mishra

पुरानी जनरेशन थी बेहतर

आज हम आपको ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं जिनकी पुरानी जनरेशन डिजाईन और इंजन के मामले में बेहतर थी।

Credit: Times-Now-Digital

मारुती आल्टो K10

आल्टो का डिजाईन काफी सिंपल था लेकिन फेसलिफ्ट में बड़ी ग्रिल की वजह से यह कार लोगों को कम पसंद आई।

Credit: Times-Now-Digital

BMW 5 सीरीज

यह बेहद खूबसूरत दिखने वाली सेडान थी लेकिन नई जनरेशन के रैडिकल डिजाईन की वजह से यह लोगों को कम पसंद आई।

Credit: Times-Now-Digital

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

इनोवा कभी छोटी और खराब नहीं दिखती थी लेकिन फेसलिफ्ट में मिली बड़ी ग्रिल की वजह से यह लोगों को कम पसंद आई।

Credit: Times-Now-Digital

ह्यून्दे क्रेटा

ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट का डिजाईन सभी लोगों को पसंद नहीं आया लेकिन फिर भी अपने दमदार इंजन की वजह से यह कार खूब बिकी।

Credit: Times-Now-Digital

ह्यून्दे वर्ना

ह्यून्दे की यह सेडान सुंदर हुआ करती थी लेकिन इसके फेसलिफ्ट वेरिएंट का डिजाईन सभी लोगों को पसंद नहीं आया।

Credit: Times-Now-Digital

ह्यून्दे एलांट्रा

एलांट्रा फेसलिफ्ट का डिजाईन लोगों को पसंद नहीं आया और कार की परफॉरमेंस भी कम हो गई और इसे भारत में बंद कर दिया गया।

Credit: Times-Now-Digital

होंडा सिविक

होंडा सिविक काफी खूबसूरत और पावरफुल होती थी लेकिन फेसलिफ्ट में इसका डिजाईन और परफॉरमेंस दोनों कम हो गए।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: सेकेंड हैंड कार लेनी हो तो ये ऑप्शन हैं बेस्ट, मिलेगा नई कार का मजा और भरोसा