Sep 3, 2024

टाटा कर्व की कीमत में खरीद सकते हैं ये कारें, फीचर्स और इंजन में सब धाकड़

Times Now

टाटा कर्व एसयूवी

टाटा मोटर्स ने 9.99 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर नई टाटा कर्व एसयूवी लॉन्च कर दी है। कंपनी ने ये इंट्रोडक्टरी कीमत 31 अक्टूबर 2024 तक रखी है जो बहुत आकर्षक है। खूब सारे फीचर्स से लोडेड ये नई एसयूवी जोरदार मुकाबले वाले सेगमेंट में आई है।

Credit: Times-Now

ह्यून्दे क्रेटा

भारतीय मार्केट में लॉन्च होते ही ह्यून्दे क्रेटा सुपरहिट साबित हो गई है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है और इसका सीधा मुकाबला करने मार्केट में नई टाटा कर्व आई है। क्रेटा के साथ ग्राहकों को फीचर्स की भरमार मिलती है जो इसे पैसा वसूल बनाते हैं।

Credit: Times-Now

किआ सेल्टोस

किआ की सेल्टोस एसयूवी की टक्कर में भी टाटा की कर्व आकर खड़ी हो गई है। किआ सेल्टोस की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये है। लेवल 2 एडीएएस से लोडेड ये एसयूवी 34 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स से लैस है और इसके अलावा 19 फीचर्स एडीएएस वाले हैं।

Credit: Times-Now

मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा

मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है। ये पैसा वसूल एसयूवी है जो इसकी कीमत पर टाटा कर्व को मुकाबले में पछाड़ सकती है। इसके साथ सेगमेंट के कुछ लीडिंग फीचर्स भी मिलते है। ग्रैंड विटारा कंपनी की ओर से सेगमेंट का सबसे धाकड़ मुकाबला है।

Credit: Times-Now

टोयोटा अर्बन क्रूजर

टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाइराइडर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.14 लाख रुपये है। इसके साथ दमदार पेट्रोल इंजन मिलता है और लुक के साथ स्टाइल में भी ये जोरदार एसयूवी है। कंपनी ने इसे एडीएएस और खूब सारे अन्य हाइटेक फीचर्स से लैस किया है। ये वाकई पैसा वसूल एसयूवी है।

Credit: Times-Now

महिंद्रा थार रॉक्स

महिंद्रा की हालिया लॉन्च थार रॉक्स इस एसयूवी का 5 दरवाजों वाला वेरिएंट है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये है जो कर्व के मुकाबले करीब 3 लाख रुपये ज्यादा है। हालांकि रॉक्स के साथ कंपनी ने खूब सारे फीचर्स और केबिन में पहले के मुकाबले काफी जगह दी है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: भारत में इन 125 CC बाइक्स की सबसे ज्यादा डिमांड, ग्राहकों की पहली पसंद