Sep 1, 2024

​‘वैल्यू फॉर मनी’ हैं ये CNG कारें और SUVs, 8 लाख से कम है कीमत

Pawan Mishra

​मारूति सुजुकी एस्प्रेसो

मारूति सुजुकी एस्प्रेसो की शुरुआती कीमत 5.9 लाख रुपये और यह भी देश में मौजूद सबसे बेस्ट ‘वैल्यू फॉर मनी’ कारों में से एक है।

Credit: Times-Now-Digital

मारूति सुजुकी वैगन आर​

मारूति सुजुकी वैगन आर पिछले 3 सालों से भारत की सबसे बिकाऊ कार है और इसकी शुरुआती कीमत 6.44 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

टाटा टियागो

टाटा टियागो की शुरुआती कीमत 6.6 लाख रुपये है और किफायती होने के साथ ही यह कार काफी विश्वसनीय और सेफ भी है।

Credit: Times-Now-Digital

​मारूति सुजुकी सिलेरियो

मारूति सुजुकी सिलेरियो की शुरुआती कीमत 6.7 लाख रुपये है और यह भी एक बेहद किफायती CNG कार है।

Credit: Times-Now-Digital

​टाटा पंच

अगर आपके मन में CNG SUV लेने का विचार भी है तो 7.2 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली पंच आपके लिए बेस्ट हो सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

​टाटा अल्ट्रोज

अगर एक पावरफुल CNG कार खरीदने का मन है तो 7.6 लाख की शुरुआती कीमत वाली टाटा अल्ट्रोज आपको निराश नहीं करेगी।

Credit: Times-Now-Digital

​ह्यून्दे ग्रैंड i 10 निओस CNG

ह्यून्दे की यह हैचबैक देश में मौजूद सबसे बेस्ट वैल्यू फॉर मनी कारों में से एक है। इसकी शुरुआती कीमत 7.7 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​टाटा टिगोर

टाटा की टिगोर i-CNG कार भी वैल्यू फॉर मनी है और यह कार काफी सेफ और भरोसेमंद भी है। इसकी शुरुआती कीमत 7.74 लाख रुपये है।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: एक्टिवा जितने ही काबिल हैं ये 5 स्कूटर्स, फिर भी ग्राहक घास नहीं डालते