Oct 14, 2024

रोजाना के इस्तेमाल वाली सबसे अच्छी बाइक्स, स्वैग से भी कोई समझौता नहीं

टाइम्स नाउ नवभारत

यामाहा MT 15 V2

रोजाना इस्तेमाल के हिसाब से यामाहा की एमटी 15 वी2 बहुत जोरदार बाइक है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.68 लाख रुपये है और इसमें 155 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। ये 18.1 बीएचपी ताकत और 14.1 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच मिलता है।

Credit: Times-Now

होंडा SP 125

होंडा टू-व्हीलर्स की एसपी 125 भी बहुत किफायती कम्यूटर बाइक है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 87,468 रुपये है। बाइक के साथ ऑनबोर्ड डायगनॉस्टिक सिस्टम दिया गया है जो ईंधन और बाकी किसी गड़बड़ की जानकारी राइडर तक पहुंचाता है। इसके साथ फुर्तीला 123.94 सीसी का इंजन मिलता है।

Credit: Times-Now

टीवीएस रेडर 125

टीवीएस की रेडर 125 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 84,861 रुपये है और रोजाना के इस्तेमाल के लिए ये बहुत जोरदार बाइक है। इसके साथ 124.8 सीसी का इंजन मिलता है जो 11.2 बीएचपी ताकत और 11.2 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये बहुत तेजी से तेज रफ्तार पकड़ने वाली बाइक है।

Credit: Times-Now

हीरो एक्सट्रीम 125R

हीरो मोटोकॉर्प ने रोजमर्रा इस्तेमाल के लिए ही एक्सट्रीम 125आर को तैयार किया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 97,320 रुपये है और ये बाइक 125 सीसी के फुलर्ती इंजन से लोडेड है। ये इंजन 11.5 बीएचपी ताकत और 10.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे चलाना बहुत आरामदायक है।

Credit: Times-Now

बजाज पल्सर NS125

बजाज पल्सर का एनएस125 मॉडल 99,571 रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर मिल जाता है। इसके साथ 125 सीसी का दमदार इंजन मिलता है जो 11.8 बीएचपी ताकत और 11 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। 17 इंच के अलॉय व्हील्स इसे जोरदार लुक देते हैं वहीं अच्छी क्वालिटी के सस्पेंशन बाइक को मिले हैं जिससे आरामदायक यात्रा मिलत है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: कौन है हुंडई मोटर्स का मालिक, कब मारी थी भारत में एंट्री