Nov 11, 2024

रोजाना ऑफिस जानें के लिए ये हैं जोरदार कारें, झंझट से रखती हैं हमेशा दूर

टाइम्स नाउ नवभारत

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

ग्राहकों की चहेती मारुति सुजुकी स्विफ्ट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है। ये फुल पैसा वसूल कार है जो करीब 26 किमी/लीटर तक माइलेज देती है। इसमें सामान्य तौर पर 6 एयरबैग्स मिलते हैं और खूब सारे हाइटेक फीचर्स भी इस हैचबैक को मिले हैं।

Credit: Times-Now-Digital

हुंडई ग्रैंड i10 निओस

रोजाना दफ्तार जाने के लिए ह्यून्दे ग्रैंड आई10 निओस काफी किफायती साबित होती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये है और ये कार आरामदायक होने के साथ फीचर्स से लोडेड भी है। इसके साथ सामान्य रूप से 6 एयरबैग्स मिलते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

होंडा अमेज

सेडान पसंद है तो रोजाना इस्तेमाल के लिए होंडा अमेज काफी अच्छा विकल्प है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.62 लाख रुपये है और पैसा वसूल फीचर्स की भरमार इस कार में आपको मिलती है। कंपनी ने इस कार को काफी आरामदायक बनाया है और सेफ्टी भी तगड़ी है।

Credit: Times-Now-Digital

नई मारुति सुजुकी डिजायर

मारुति सुजुकी ने आज ही नई जनरेशन डिजायर भारत में लॉन्च की है जो ग्राहकों की पसंदीदा कारों में एक है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये है और ये फुल पैसा वसूल फीचर्स से लोडेड है। इसके सीएनजी वर्जन में आपको करीब 34 किमी/किग्रा तक माइलेज मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

टाटा हैरियर

बजट बड़ा हो तो टाटा मोटर्स की हैरियर एसयूवी रोजाना चलाने के लिए बहुत जोरदार विकल्प है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये है। इसके साथ दमदार बिल्ड क्वालिटी और 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है। हैरियर का केबिन हाइटेक फीचर्स से लबालब है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: नई पीढ़ी को फोकस कर Royal Enfield ने बनाईं ये बाइक्स, सभी जोरदार