Jan 16, 2024

1 लाख से सस्ते ये ई-स्कूटर्स हैं फास्ट चार्जर से लैस, सरपट होंगे फुल चार्ज

Anshuman Sakalley

ओकिनावा प्रेज प्रो

ओकिनावा प्रेज प्रो स्कूटर महज 2-3 घंटों में 0 से 100% चार्ज हो जाता है। यानी इसके साथ आपको फास्ट चार्जर मिलता है।

Credit: X

Punch EV Launch Date

कीमत और रेंज

प्रेज प्रो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 99 हजार रुपये है और ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 81 km तक चलाया जा सकता है।

Credit: X

2024 Maruti Suzuki Swift

लेक्सट्रिक्स EV LXS G2.0

3 घंटे में 0-100% चार्ज होने वाले इस ई-स्कूटर की रेंज 115 km तक है, भारतीय बाजार में इसकी कीमत 99,990 रुपये है।

Credit: X

काइनेटिक ग्रीन जिंग

80 km तक रेंज देने वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 घंटे में फुल चार्ज हो ताजा है, इसकी कीमत एक्सशोरूम 84,990 रुपये है।

Credit: X

जॉय ई बाइक

सामान्य चार्जर से इसका बैटरी पैक 4 घंटे फुल चार्ज होता है, वहीं फास्ट चार्जिंग से ढाई घंटे में ये फुल चार्ज हो जाती है।

Credit: X

ओला एस1एक्स

ओला एस1एक्स के 3 kWh वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है, इसे 0-100% चार्ज होने में 7.5 घंटे का समय लगता है।

Credit: X

शानदार रेंज

ओला का ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 151 km तक रेंज देता है, भारत में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत तेजी से पॉपुलर हुआ है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: विजय वर्मा का कार कलेक्शन है लाजवाब, गैराज देख हो जाएगा भेजा फ्राई