Oct 11, 2024

इन सस्ते स्कूटर्स के साथ मिलता है ब्लूटूथ, जेब से नहीं निकालना पड़ेगा फोन

टाइम्स नाउ नवभारत

टीवीएस जूपिटर

टीवीएस जूपिटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 73,700 रुपये है। इसमें आपको कलर्ड एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्मार्टकनेक्ट मिलता है। यहां ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल/एसएमएस अलर्ट, नेविगेशन, वॉइस असिस्टेंस और मोबाइल चार्जर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। ये 113.3 सीसी इंजन से लैस है जो 8.02 पीएस ताकत और 9.8 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Credit: Times-Now

सुजुकी एक्सेस 125

सुजुकी का एक्सेस 125 स्कूटर 86,600 रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर मिलता है। इसके साथ ब्लूटूथ से लैस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल/एसएमएस/व्हाट्सएप अलर्ट, ओवरस्पीडिंग अलर्ट, ट्रिप शेयरिंग और लास्ट पार्क्ड लोकेशन जैसे फीचर्स के साथ आता है। यहां 124 सीसी का दमदार इंजन मिलता है।

Credit: Times-Now

TVS एनटॉर्क 125

टीवीएस एनटॉर्क 125 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 86,841 रुपये है। इसके साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला है। यहां एसएमएस अलर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, लैप टाइमर, इंजन टेंपरेचर डिटेल और लास्ट पार्क्ड लोकेशन असिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ 124.8 सीसी का दमदार इंजन मिलता है।

Credit: Times-Now

हीरो जूम

हीरो मोटोकॉर्प के जूम स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 71,484 रुपये है। इसके साथ लो फ्यूल इंडिकेटर, रियर टाइम माइलेज इंडिकेटर, कॉलर आईडी, एसएमएस अलर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इसके साथ 110.9 सीसी का इंजन मिलता है जो 8.15 पीएस ताकत और 8.70 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now

यामाहा फसीनो 125

यामाहा फसीनो 125 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 76,100 रुपये है। इसके साथ वाय-कनेक्ट वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। ये खूब सारी जानकारी राइडर तक पहुंचाता है। इस स्कूटर के साथ 125 सीसी का इंजन मिलता है जो 8.2 पीएस ताकत और 10.3 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। लुक और स्टाइल में ये स्कूटर बहुत जोरदार है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: सनमान का लग्जरी कार कलेक्शन देख हरी हो जाएगी तबीयत, ज्यादातर बुलेटप्रूफ