Oct 24, 2024

23 KM से भी ज्यादा माइलेज देती हैं ये कारें, परफॉर्मेंस से भी कोई समझौता नहीं

टाइम्स नाउ नवभारत

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

ये भारत में उपलब्ध बहुत जोरदार हाइब्रिड कारों में एक है जो करीब 28 किमी/लीटर तक माइलेज देती है। इसके साथ 1.5-लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है जो कुल 114 बीएचपी ताकत और 141 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भारत में काफी पसंद की जा रही है। इसके साथ 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन मिलता है जो 102 बीएचपी ताकत और 137 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया है। ये करीब 28 किमी/लीटर तक माइलेज देती है।

Credit: Times-Now-Digital

होंडा सिटी e:HEV

देश में लंबे अरसे से ग्राहकों की पसंदीदा सेडान होंडा सिटी ईःएचईवी की एक्सशोरूम कीमत 20.55 लाख रुपये है। इसके साथ 1.5-लीटर का आईवीटेक इंजल मिलता है जो 96.5 बीएचपी ताकत और 127 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये कार 26.5 किमी/लीटर तक माइलेज देती है।

Credit: Times-Now-Digital

मारुति सुजुकी इंविक्टो

टोयोटा और मारुति सुजुकी की साझेदारी में बनी मारुति सुजुकी इंविक्टो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 25.21 लाख रुपये है। इसके साथ 2.0-लीटर का हाइब्रिड इंजन मिलता है जो 150 बीएचपी ताकत और 188 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। ये बहुत आरामदायक कार है जो 24.4 किमी/लीटर तक माइलेज निकालता है।

Credit: Times-Now-Digital

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस

टोयोटा की इनोवा हाइक्रॉस देश की सबसे जोरदार एमपीवी में एक है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 19.77 लाख रुपये है। इसके साथ 1987 सीसी का हाइब्रिड इंजन मिलता है जो 23.24 किमी/लीटर तक माइलेज देती है। इसके साथ बहुत आरामदायक केबिन भी मिलता है जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: बहुत बड़ी लॉटरी लगने पर ही खरीद सकते हैं ये कारें, फिर भी 100 बार सोचेंगे