Oct 16, 2024

लंबी यात्राओं के लिए धांसू हैं ये सस्ती कारें, मिलती है फुल आराम की सवारी

टाइम्स नाउ नवभारत

ह्यून्दे क्रेटा

लंबी यात्रा के लिए 11 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत वाली ह्यून्दे क्रेटा काफी पसंद की जा रही है। इसका केबिन बहुत आरामदायक है और 500-700 किमी लगातार चलने पर भी बहुत थकान एसयूवी के यात्रियों को नहीं होती। इसके अलावा एसयूवी में खूब सारे हाइटेक फीचर्स भी मिलते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

होंडा एलिवेट

भारतीय मार्केट में तेजी से पॉपुलर हुई होंडा एलिवेट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.91 लाख रुपये है। ये एसयूवी लंबे सफर के लिए बहुत जोरदार विकल्प है और इसका केबिन बहुत आरामदायक सीट्स से लोडेड है। लंबी यात्रा करने पर ये कार बिल्कुल नहीं थकाती और आधुनिक फीचर्स से लैस है।

Credit: Times-Now-Digital

मारुति सुजुकी बलेनो

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक में एक मारुति सुजुकी बलेनो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.66 लाख रुपये है। ये काफी आरामदायक हैचबैक है और इसका केबिन लंबी यात्राओं के लिए उपयुक्त है। इस सेगमेंट में आपको ये हैचबैक खूब सारे फीचर्स मुहैया कराती है।

Credit: Times-Now-Digital

ह्यून्दे वर्ना

बहुत आरामदायक कारों में ह्यून्दे वर्ना का भी नंबर आता है जो हाइटेक फीचर्स से लोडेड सेडान है। इसकी भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.04 लाख रुपये है और लंबे सफर के लिए ये बहुत जोरदार विकल्प मानी जाती है। कंपनी ने इसके केबिन में हीटेड और कूल्ड सीट्स लगाई हैं।

Credit: Times-Now-Digital

टाटा नैक्सॉन

भारतीय ग्राहकों की पसंदीदा कॉम्पैक्ट एसयूवी में टाटा नैक्सॉन भी शामिल है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.15 लाख रुपये है और लंबी यात्राओं के लिए देश की जनता इसपर पूरा भरोसा करती है। इसका केबिन बहुत आरामदायक सीट्स के साथ आता है और बैठने के लिए पर्याप्त जगह मिलती है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: इन कारों के मेंटेनेंस में आता है नाम मात्र का खर्च, कीमत भी बजट में फिट बैठेगी