Mar 8, 2024
वैसे तो पाकिस्तान में ऐसी कारें भी हैं जो भारत में नहीं मिलतीं लेकिन पाकिस्तान की लग्जरी कारें आपको सोच में डाल सकती हैं।
Credit: X
टोयोटा के इस पिक-अप ट्रक को पाकिस्तान में लग्जरी माना जाता है और वहां इस कार की कीमत 1 से 1।5 करोड़ के बीच है।
Credit: X
पाकिस्तान में इस कार को लग्जरी मानते हैं जबकि भारत में यह एक आम सेडान है। वहां इसकी कीमत 64 से 70 लाख के बीच है।
Credit: X
टोयोटा की इस हाइब्रिड सेडान की कीमत पाकिस्तान में 5 से 5।4 करोड़ के बीच है। भारत में इसकी कीमत 42 लाख रुपए है।
Credit: X
ऑडी की इस सेडान की कीमत पाकिस्तान में 65 से 72 लाख है जबकि भारत में इसकी कीमत 29 से 32 लाख रुपए है।
Credit: X
इसुजू D-मैक्स पिक-अप ट्रक को भी पाकिस्तान में लग्जरी कार माना जाता है और वहां इसकी कीमत 69 से 1।25 करोड़ रुपए है।
Credit: X
भारत में इस कार की कीमत 45 लाख है जबकि पाकिस्तान की ये लग्जरी कार वहां 2।4 करोड़ रुपए में बिकती है।
Credit: X
पाकिस्तान में इस सेडान की कीमत 84 से 99 लाख के बीच है जबकि भारत में इसकी कीमत 20 लाख थी।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More