Dec 10, 2024

2700 रु की कार, बॉबी वाली बाइक, इन विज्ञापनों को देख याद आएगा बचपन

Anshuman Sakalley

कीमत और विज्ञापन

1930 से लेकर 1980 के दशक में गाड़ियों के विज्ञापन और इनकी कीमत बहुत दिलचस्प होती थी। यहां हम आपको इनकी फोटो दिखा रहे हैं। शेवरोले मोटरकार एक समय महज 2,700 रुपये की मिला करती थी।

Credit: X

Mahindra Thar Bumper Discount

लैंबरेट का विज्ञापन

4 सितंबर 1952 को छपा लैंबरेट स्कूटर का ये विज्ञापन पुराने दौर की याद दिला देता है। लैंबरेट अब एक विंटेज श्रेणी का स्कूटर बन चुका है।

Credit: X

फिएट 1100 का Add

1937 के समय से कई दशकों तक फिएट 1100 का विज्ञापन छापा जाता था। उस समय इस कार की कीमत 9,750 रुपये हुआ करती थी।

Credit: X

राजदूत जीटीएस 175

बॉलवुड के लेजेंडरी एक्टर ऋषि कपूर ने बॉबी फिल्म में राजदूत जीटीएस 175 इस्तेमाल की थी। इसके बाद ये छोटी सी मोटरसाइकिल बहुत पॉपुलर हो गई थी।

Credit: X

1936 शेवरोले तगड़ी

सन 1936 में शेवरोले का ये विज्ञापन आपको चौंका देगा। क्योंकि आज महीने भर में जितना पेट्रोल फुंक जाता है, उसकी आधी कीमत पर ये कार मिला करती थी।

Credit: X

एंबेसेडर मार्क 4

भारतीय मार्केट में खूब बिकने वाली एंबेसेडर एक समय मार्केट की रानी बनकर रही है। इसके विज्ञापन में मार्क 4 मॉडल दिख रहा है जो अब नसीब से दिखता है।

Credit: X

पुरुषों की पक्की दोस्त

उस समय जावा और येज्डी की बाइक्स का भी अलग जलवा था। इनके विज्ञापन में मोटरसाइकिल को पुरुषों की सबसे अच्छी दोस्त बोल कर बेचा जाता था।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: ब्लैक आइस को चकमा देती है स्नो चेन, बर्फ पर मक्खन जैसी चलती है कार