Jul 20, 2024

महिंद्रा थार पसंद है तो इन गाड़ियों पर भी दौड़ाएं नजर, हो जाएंगे डबल माइंड

Times Now

फोर्स गुरखा

महिंद्रा थार पसंद करने वाले ग्राहकों को सबसे ज्यादा ललचाने वाली एसयूवी फोर्स गुरखा है जो धाकड़ ऑफरोडर है। इस एसयूवी के साथ 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है। दिखने में ये जोरदार गाड़ी है।

Credit: Times-Now

जीप कम्पास

जीप की दमदार एसयूवी कम्पास भी बहुत तगड़ा विकल्प है जो अपनी काबीलियत के चलते ग्राहकों को खूब पसंद आती है। इसके साथ 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है जो 168 बीएचपी और 350 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी शुरुआती कीमत 20.49 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

महिंद्रा की स्कॉर्पियो एन भारतीय मार्केट में खूब पसंद की जार ही है और एक ही कंपनी की होने के बावजूद थार को जोरदार टक्कर देती है। इसके साथ 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलते हैं। ये दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं।

Credit: Times-Now

मारुति सुजुकी जिम्नी

बिक्री के मामले में भले ही मारुति सुजुकी जिम्नी बहुत ज्यादा कमाल नहीं कर पाई है, लेकिन ये बहुत जोरदार ऑफरोड एसयूवी है। थार को भी जिम्नी जोरदार टक्कर देती है। हालांकि जल्द 5 दरवाजों वाली नई महिंद्रा थार रॉक्स लॉन्च होने वाली है, ये एसयूवी ग्राहकों को बहुत पसंद आएगी।

Credit: Times-Now

टाटा हैरियर

भारत में टाटा हैरियर इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में एक बनी हुई है। बड़े साइज की ये एसयूवी दिखने में भी अच्छी है और इसका 2.0-लीटर डीजल इंजन भी दमदार है। टाटा हैरियर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये है जो 26.44 लाख रुपये तक जाती है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: भारत नहीं, ये हैं दुनिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली शानदार कारें