Nov 14, 2024

सबसे ज्यादा बूट स्पेस वाले पैसा वसूल स्कूटर, महीने भर का राशन समा जाएगा

टाइम्स नाउ नवभारत

River Indie

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर 43 लीटर अंडर सीट स्टोरेज के साथ आता है जिसमें 2 हेलमेट समा जाते हैं। इसके अंदर 25 लीटर का ऑल वेदर स्टोरेज बॉक्स भी मिलती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये है। इसके साथ 4 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिलता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है।

Credit: Times-Now-Digital

OLA S1 Pro

ओला के पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 प्रो के साथ 34 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसमें आप खूब सारा सामान रख सकते हैं और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये है। इसके साथ आपको 11 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जो 2.6 सेकंड में ही इसे 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पर ले आता है।

Credit: Times-Now-Digital

TVS Jupiter 125

भारतीय मार्केट में बहुत पॉपुलर टीवीएस जूपिटर 125 के साथ आपको 32 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 73,700 रुपये है। कंपनी ने इसके साथ 125 सीसी का इंजन दिया है जो 7.9 बीएचपी ताकत और 9.2 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा है।

Credit: Times-Now-Digital

Hero Vida V1 Pro

हीरो इलेक्ट्रिक का वीडा वी1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर 26 लीटर बूट स्पेस के साथ आता है। इसके अलावा पोर्टेबल चार्जर के लिए 10 लीटर का स्पेस अलग से मिलता है। इसी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये है और ये रिमूवेबल बैटरी के साथ मिलता है। सिंगल चार्ज में ये 165 किमी तक रेंज देता है।

Credit: Times-Now-Digital

Suzuki Access 125

ग्राहकों के चहेते स्कूटर्स में एक सुजुकी एक्सेस के साथ 21.8 लीटर बूट स्पेस मिलता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 80,700 रुपये है जो 91,800 रुपये तक जाती है। इसके साथ 125 सीसी का इंजन मिलता है जो 8.5 बीएचपी ताकत और 10 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: इन कारों में मिलता है सबसे बड़ा टचस्क्रीन, 12 लाख से कम कीमत पर खरीद लेंगे